दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एससी/एसटी आयोग करेंगे गठित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एसटी/एससी के कल्याण के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एससी/एसटी आयोग करेंगे गठित

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एसटी/एससी के कल्याण के लिए एक आयोग का गठन किये जाने की घोषणा की है। 

Advertisment

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार समुदाय के कल्याण के लिए एसटी/एससी आयोग का गठन करेगी।'भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न भीमराव रामजी अंबेडकर की 126वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक ने यह घोषणा की।

केजरीवाल ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जरनैल सिंह के बीच में सीट छोड़ जाने के कारण हारे राजौरी गार्डन विधान सभा चुनाव'

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने हैं और राजधानी नई दिल्ली में इस समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अम्बेडकर लाखों दलितों और वंचितों के नेता थे।

केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो विश्व के सभी संविधानों में श्रेष्ठ और उत्कृष्ट कृति है।'

और पढ़ें: IPL 2017 Live Score, MI vs RCB: सैमुअल बद्री का हैट्रिक, मुंबई इंडियंस के चार विकेट गिरे, 143 का है लक्ष्य

Source : IANS

SCST Babasaheb arvind kejriwal bheem rao ambedkar
      
Advertisment