दिल्ली में बह रही आंधी को समझ नहीं पाए, विधानसभा चुनाव में जनता पूरी करेगी कसर: केजरीवाल

लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत बात की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली में बह रही आंधी को समझ नहीं पाए, विधानसभा चुनाव में जनता पूरी करेगी कसर: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत बात की. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने सबसे अच्छे उम्मीदवार उतारे, लेकिन नतीजा हमारे अनुरूप नहीं रहा. इसके साथ ही मोदी की आंधी पर केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश में आंधी बह रही थी, वहीं दिल्ली में बह रही थी... हम जनता को समझा नहीं पाए.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: बीजेपी के प्रचंड बहुमत के बाद पाकिस्तान के बदले सुर!, इमरान खान ने फोन पर पीएम मोदी को दी बधाई

हालांकि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा, 'दिल्ली की जनता कह रही है कि विधानसभा में सारी कसर पूरी करेंगे. पूरी दिल्ली की जनता कह रही है कि अब नाम पर नहीं काम पर वोट मिलेगा. भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाई है. सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया सबके खिलाफ़ जांच कराई गई लेकिन एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं निकला. दिल्ली सरकार का काम राष्ट्र निर्माण का काम है.'

और पढ़ें: हार का जख्म भरा भी नहीं कि अपनों ने दिया RLSP चीफ उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका

बता दें कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी कोई भी सीट हासिल नहीं कर पाई. मोदी की सुनामी में सातों सीट बीजेपी के खाते में चली गई. पंजाब में आम आदमी पार्टी को महज एक सीट पर जीत हासिल हो पाई.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 arvind kejriwal Delhi assembly Election delhi vidhan sabha
      
Advertisment