बीजेपी को थी नोट को बैन किए जाने के फैसले की जानकारी: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर 2000 रुपये का नोट जारी किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर 2000 रुपये का नोट जारी किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बीजेपी को थी नोट को बैन किए जाने के फैसले की जानकारी: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर 2000 रुपये का नोट जारी किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

Advertisment

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले की जानकारी बीजेपी से जुड़े लोगों को थी और उन्होंने अपने लोगों को इसका फायदा दिला दिला। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी चुनाव लड़ना चाहती है और पार्टी ने चुनाव लड़ने का इंतजाम कर लिया।

उन्होंने कहा, 'मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि 2000 रुपये के नोट जारी किए जाने से कैसे ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी?' केजरीवाल ने कहा कि 15 से 20 फीसदी की कमीशन पर लोगों को 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि सरकार कह रही है कि इससे काला धन रुकेगा लेकिन बाजार में कमीशनखोरी की शुरुआत हो चुकी है। 

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के फैसले से आम जनता दुखी है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार छोटे लोगों को परेशान कर रही है लेकिन उसकी हिम्मत बड़े लोगों पर हाथ डालने की नहीं हो रही है।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP
Advertisment