/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/12-Kejriwal.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर 2000 रुपये का नोट जारी किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले की जानकारी बीजेपी से जुड़े लोगों को थी और उन्होंने अपने लोगों को इसका फायदा दिला दिला। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी चुनाव लड़ना चाहती है और पार्टी ने चुनाव लड़ने का इंतजाम कर लिया।
उन्होंने कहा, 'मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि 2000 रुपये के नोट जारी किए जाने से कैसे ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी?' केजरीवाल ने कहा कि 15 से 20 फीसदी की कमीशन पर लोगों को 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि सरकार कह रही है कि इससे काला धन रुकेगा लेकिन बाजार में कमीशनखोरी की शुरुआत हो चुकी है।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के फैसले से आम जनता दुखी है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार छोटे लोगों को परेशान कर रही है लेकिन उसकी हिम्मत बड़े लोगों पर हाथ डालने की नहीं हो रही है।
Source : News Nation Bureau