Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, पंजाब नेताओं और विश्वास ने उठाए सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगी है। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने उन्हें ड्रग माफिया करार दिया था जिसके बाद मजीठिया ने केजरीवाल पर मानहानि का मामला दर्ज कर दिया था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, पंजाब नेताओं और विश्वास ने उठाए सवाल
Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित माफी मांगी है। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने उन्हें ड्रग माफिया करार दिया था जिसके बाद मजीठिया ने केजरीवाल पर मानहानि का मामला दर्ज कर दिया था।

केजरीवाल के माफी मांगने पर पार्टी में बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। कुमार विश्वास समेत पंजाब के दो नेताओं ने केजरीवाल के इस फैसले पर सवाल उठाया है। 

कोर्ट में जमा कराए गए माफीनामे में केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें अब पता चला है कि उनके द्वारा लगाए गए ड्रग ट्रेड के आरोप निराधार थे।

उन्होंने कहा है, 'हाल में मैंने तथाकथित ड्रग ट्रेड में आपके सम्मिलित होने को लेकर कुछ बयान दिये और आपके खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे। ये बयान राजनीतिक मुद्दा बने थे। अब मुझे पता चला है कि वो आरोप निराधार थे।'

उन्होंने कहा है, 'इसलिये ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिये। मैं आपके खिलाफ दिये गए अपने सारे बयान और आरोप वापस लेता हूं और क्षमा इसके लिये मांगता हूं।'

और पढ़ें: पाक के आरोप निराधार, दूत बुलाना सामान्य प्रक्रिया: MEA

केजरीवाल के माफीनामे पर बगावत भी शुरू हो गई है। आप के पंजाब ईकाई के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा है अरविंद केजरीवाल ने इस कदम को उठाने से पहले पार्टी में चर्चा नहीं की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं। हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि हमसे इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई।'

आप विधायक कंवर संधु ने भी केजरीवाल के कदम का विरोध करते हुए कहा, 'अगर आप सत्य के लिए खड़े होते हैं तो मानहानि के दावों का सामना करना पड़ता है। मैं अभी तक पंजाब केबल माफिया द्वारा दाखिल किए गए केस का सामना कर रहा हूं। हम अंत तक लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल की मजीठिया से माफी ने लोगों को शर्मिंदा किया है, खास तौर पर पंजाब के युवाओं को। पार्टी की पजांब यूनिट से इस बारे में कोई चर्चा नहीं की गई। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।'

इधर लंबे समय से पार्टी के नाराज चल रहे पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,

एकता बाँटने में माहिर है ,
खुद की जड़ काटने में माहिर है ,
हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद,
थूक कर चाटने में माहिर है !

इधर मजीठिया ने भी इसकी पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि ऐतिहासिक है कि किसी मुख्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर उनसे माफी मांगी है।

उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर ये मेरे लिये ऐतिहासिक क्षण है, नहीं तो एक मुख्यमंत्री अपनी टिप्पणी के लिये मुझसे माफी मांगी है।'

उन्होंने कहा, 'सीएम केजरीवाल ने खुद और पार्टी की तरफ से ड्रग्स मामले में निराधार आरोप लगाने के लिये मुझसे कोर्ट में माफी मांगी है... मेरी मां इसको लेकर बहुत परेशान रही है इस माफी से वाहे गुरू में उनकी श्रद्धा सही साबित हुई है।'

अरविंद केजरीवाल पर कई मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं। केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली और पूर्व सीएम शीला दीक्षित समेत अन्य नेताओं ने मानहानि के मामले दर्ज किये हैं।

मजीठिया को माफीनामा भेजने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि केजरीवाल इन सभी मामलों को खत्म करने के लिये ऐसा ही कदम उठा सकते हैं।

और पढ़ें: BJP-TDP में बढ़ा मनमुटाव, NDA से अलग हो सकती है तेलगू देशम पार्टी

Source : News Nation Bureau

drug involvement allegations arvind kejriwal Bikram Singh Majithia
Advertisment
Advertisment
Advertisment