/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/20/10-Kejriwal.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसौदिया (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-मुख्यमंत्री को मिले पोर्टफोलियो में फेर-बदल किया है।
केजरीवाल की यह कोशिश आम आदमी पार्टी के सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
सिसौदिया को अब पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले यह विभाग राजेंद्र गौतम के पास था। इसके साथ ही सिसौदिया से रेवेन्यू डिपार्टमेंट और रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटीज का जिम्मा वापस ले लिया गया है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है वहीं गौतम को रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटीज का जिम्मा सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक सिसौदिया ने केजरीवाल से कुछ और विभाग भी वापस लिए जाने की अपील की थी।
सिसौदिया के पास फिलहाल शिक्षा, वित्त और अन्य अहम विभागों की जिम्मेदारी है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार पर्यटन के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी। गहलोत और गौतम को मई में केजरीवाल कैबिनेट में शामिल किया गया था।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-मुख्यमंत्री को मिले पोर्टफोलियो में फेर-बदल किया है
- दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को अब पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है
Source : News Nation Bureau