पेटीएम मामले में FIR को लेकर सवालों के घेरे में आई CBI

पेटीएम के साथ हुई कथित धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की तरफ से एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

पेटीएम के साथ हुई कथित धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की तरफ से एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पेटीएम मामले में FIR को लेकर सवालों के घेरे में आई CBI

पेटीएम के सीईओ और फाउंडर विजय शेखर शर्मा (फाइल फोटो)

पेटीएम के साथ हुई कथित धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की तरफ से एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Advertisment

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, 'जब मोदी जी खुद पेटीएम के विज्ञापन में आ गए तो मोदी सरकार पेटीएम की जेब में है। सीबीआई की हिम्मत नहीं है कि पेटीएम के आदेश को नहीं माने।'

पेटीएम एक निजी कंपनी है और इसके साथ हुई कथित धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की तरफ से एफआईआर किया जाना चौंकाता है। आम तौर पर केंद्र सरकार सीबीआई जांच का आदेश देती है या फिर देश का सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट किसी मामले की जांच के लिए सीबीआई को आदेश देता है।

मामले को लेकर सफाई देते हुए सीबीआई ने कहा, 'एजेंसी आईटी एक्ट के तहत दिल्ली में निजी व्यक्ति समेत किसी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सकती है।' पेटीएम के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने कुछ ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पेटीएम कंपनी की शिकायत के मुताबिक कुछ ग्राहकों ने कंपनी के साथ 6.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

सीबीआई ने डिजिटल पेमेंट वॉलेट पेटीएम के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी औऱ साकेत में रहने वाले 15 कस्टमर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इसके अलावा पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

HIGHLIGHTS

  • पेटीएम के साथ हुई कथित धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की तरफ से एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है
  • पेटीएम के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी औऱ साकेत में रहने वाले 15 कस्टमर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है
arvind kejriwal Paytm
      
Advertisment