दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेकाबू है. कई इलाको में हवा जहरीली हो गई है. एक्यूआई 500 से 700 के बीच पहुंच गया है, जिस कारण सांस लेना दूभर हो गया. एयर क्वॉलिटी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि वायु प्रदूषण (air pollution) दिल्ली के लोगों की वजह से नहीं है. इस बार दिवाली में दिल्ली के लोगों ने पटाखा नहीं चलाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां दिल्ली में हुए प्रदूषण के लिए यहां के लोगों को दोष दे रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. दिवाली के दिन यहां के लोगों ने पटाखा ना के बराबर जलाया. दिल्ली-एनसीआर में जो प्रदूषण है वो पराली जलाने की वजह से हैं.
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार को अपने यहां पराली जलाने से रोकना चाहिए. वो अपने किसानों को टेक्नोलॉजी मुहैया कराए. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार को अपने यहां पराली जलाने से रोकना चाहिए. वो अपने किसानों को टेक्नोलॉजी मुहैया कराए. बादल सरकार और खट्टर सरकार एक डेडलाइन सेट करें कि वो कब तक किसानों को पराली जलाने पर रोक लगाएंगे. हमें एक तय समय बताए.
इसे भी पढ़ें:EC का ऐलान- पांच चरणों में होंगे झारखंड विधानसभा चुनाव, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे
दिल्ली के सीएम ने दो तस्वीर दिखाते हुए बताया कि अभी जो प्रदूषण है वो पटाखों का नहीं बल्कि पराली जलाने की वजह से हैं. केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको दो तस्वीर दिखाता हूं. 30 सितंबर के तस्वीर नीला आसमान था. आज आसमान काला है. जो पराली को नहीं मानते है वो बताए कि एक महीने में क्या बदल गया. दिल्ली की सेहत को लेकर मैं चिंतित है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.
इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से odd-even लागू करने जा रहे है. ऑड इवन के दौरान 10.30 बजे तक ऑफिस खुलेंगे. पहला प्रयोग है इसलिए निजी ऑफिस को शामिल नहीं किया गया है. 5 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो