अरविंद केजरीवाल फिर बने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता होंगे सचिव

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है. सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया. जानकारी के मुताबिक तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल 5 साल का होगा. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय संयोजक बने हैं. उन्हें तीसरी बार संयोजक बनाने के लिए इसी साल पार्टी के संविधान में कुछ संशोधन भी किए गए थे.

Advertisment

इससे पहले पार्टी के संविधान के मुताबिक कोई भी सदस्य एक पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के लगातार दो कार्यकाल से अधिक नहीं रह सकता था. इसे बाद में बदल दिया गया. दरअसल अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा आदि राज्यों में चुनाव होने हैं. पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल है वहीं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर भी पार्टी ने तैयारी कर ली है. फिलहाल पार्टी के पास राष्ट्रीय संयोजक के लिए अरविंद केजरीवाल के अलावा कोई अन्य चेहरा भी नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • 5 साल का होगा पदाधिकारियों का कार्यकाल
  • लगातार तीसरी बार केजरीवाल को चुना गया संयोजक
  • सांसद एनडी गुप्ता को बनाया गया कोषाध्यक्ष

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP AAM Admi Party Arvind Kejriwal National Coordinator
      
Advertisment