शादी के लिए रुपये निकालने पर RBI की कड़ी शर्तों पर अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है। एक ट्वीट कर केजरीवाल ने कहा कि अब शादियों में जूता चुराने वाली सालियों की लिस्ट भी बैंक को देनी होगी और साबित करना होगा कि उनके बैंक अकाउंट नहीं हैं।
RBI ने सोमवार को नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि शादी विवाह के नाम पर अपने खातों से ढाई लाख रुपये निकालने के लिए शादी के कार्ड, विवाह भवन सहित कैटरिंट सेवा देने वालों को किए अग्रिम भुगतान की रसीद भी जमा करानी होगी।
यह भी पढ़ें: शादी के लिये बैंक से पैसे निकालना नहीं होगा आसान, जानें क्या हैं नई शर्तें
केजरीवाल के साथ-साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर आरबीआई के फैसले पर तंज कसा।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह सहित कई दूसरे लोगों ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए और मोदी सरकार पर निशाना साधा।
Source : News Nation Bureau