विवेक हत्याकांड : अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- सत्ता पाने के लिए सारे हिंदुओं का भी ये कत्ल कर देंगे

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विवेक तिवारी तो हिंदू था तो फिर उसे क्यों मार दिया गया.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विवेक तिवारी तो हिंदू था तो फिर उसे क्यों मार दिया गया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
विवेक हत्याकांड : अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- सत्ता पाने के लिए सारे हिंदुओं का भी ये कत्ल कर देंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एप्पल के एक सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की राज्य पुलिस के सिपाहियों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी जोर पकड़ ली है. इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई तो दी कि जरूरत पड़ने पर घटना की सीबीआई जांच कराई जाएगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विवेक तिवारी तो हिंदू था तो फिर उसे क्यों मार दिया गया.

Advertisment

केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा, 'विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? बीजेपी के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए. बीजेपी हिंदुओं की हितैषी नहीं है. सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे'

केजरीवाल के इस ट्वीट सियासी बयानबाजी और भी तेज हो गई और कई नेताओं ने उन्हीं पर निशाना साधना शुरू कर दिया. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल की सोच ओछी है.

तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'आप कार्यकर्ता देख लो ओछी सोच अरविंद केजरीवाल की, जिसके कोम्प्रोमाईज कर लो बोलने पर सोनी की मौत, संतोष कोहली की माता जी कसूरवार केजरीवाल को सजा दिलाने के लिए लड़ रहीं हैं. विवेक तिवारी की हत्या हुई है, कसूरवार को सजा मिलेगी. हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं.'

आप कार्यकर्ता देख लो ओछी सोच @ArvindKejriwal की जिसके कोम्प्रोमाईज़ कर लो बोलने पर सोनी की मौत
संतोष कोहली की माता जी कसूरवार केजरीवल को सजा दिलाने के लिए लड़ रहीं हैं

विवेक तिवारी की हत्या हुई है,कसूरवार को सज़ा मिलेगी..हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं @Uppolice @myogiadityanath https://t.co/DyIgu6RjcR

— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) September 30, 2018

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि आप मोदी और बीजेपी के विरोध में पागल हो चुके हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ये भाषा- हिन्दू को मारा, हिन्दू लड़कियों का रेप किया, हिंदुओं का कत्ल - बिल्कुल आग लगा देना चाहते हैं देश में. देश जलाकर क्या मिलेगा? सत्ता? पैसा? ईनाम? आप मोदी और भाजपा विरोध में पागल हो चुके हैं. ईलाज करवाइये.'

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हत्याकांड को लेकर आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की है और कहा कि यह दिखाता है कि बीजेपी सरकार में 'एनकाउंटर' की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गई है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'उप्र में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर के साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में 'एनकाउंटर' की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गयी है. एक मल्टीनेशनल कम्पनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है. निंदनीय. हार्दिक संवेदना!'

और पढ़ें : यूपी में कानून-व्यवस्था की खुली पोल, 3 छात्राओं को अगवा करने की कोशिश

गोरखपुर में शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि लखनऊ में कोई एनकाउंटर नहीं हुआ है. पूरे मामले के संबंध में डीजीपी को निर्देश दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. मृतक विवेक तिवारी के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है. तिवारी की पत्नी ने कहा है कि वह खुद मुख्यमंत्री योगी से मिलना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'उप्र की पुलिस इस तरह किसी की हत्या कैसे कर सकती है.'

और पढ़ें : विवेक हत्याकांड: सरकार ने मुआवजे की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 25 रु लाख की, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

गौरतलब है कि लखनऊ के गोमती नगर इलाके में शनिवार देर रात 1:30 बजे मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास दो सिपाहियों ने एसयूवी में सवार 'एप्पल' के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मार दी. गोली लगते ही तिवारी का संतुलन बिगड़ गया और उनका वाहन डिवाइडर से टकरा गया. सिर पर गोली लगने के कारण विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. यह देखते ही दोनों आरोपी सिपाही मौके से भाग निकले थे.

Source : News Nation Bureau

BJP Lucknow Yogi Adityanath Uttar Pradesh arvind kejriwal AAP luknow shooting apple employee vivek tiwary
      
Advertisment