आम आदमी की समस्याओं का मजाक बना रहे पीएम मोदी: केजरीवाल

केजरीवाल के मुताबिक अगर प्रधानमंत्री काले धन को लेकर इतने गंभीर हैं तो उन्हें अपने कॉरपोरेट दोस्तों के खिलाफ ज्यादा कठोर कदम उठाना चाहिए।

केजरीवाल के मुताबिक अगर प्रधानमंत्री काले धन को लेकर इतने गंभीर हैं तो उन्हें अपने कॉरपोरेट दोस्तों के खिलाफ ज्यादा कठोर कदम उठाना चाहिए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
आम आदमी की समस्याओं का मजाक बना रहे पीएम मोदी: केजरीवाल

नोटबंदी और उससे आम आदमी को हो रही परेशानियों पर अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गोवा के भाषण में प्रधानमंत्री ने लोगों का मजाक उड़ाया। इसके लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। 

Advertisment

केजरीवाल के मुताबिक जो लोग इन दिनों लाइनों में खड़ें हैं, प्रधानमंत्री ने उनकी बेइज्जती की है। केजरीवाल ने ये बात प्रधानमंत्री मोदी की उन लाइन को लेकर कहीं, जिसमें पीएम ने कहा था, 'जिन्होंने बड़े घोटाले किए हैं उन्हें अब 4000 रुपए के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है।'

केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री काले धन को लेकर इतने गंभीर हैं तो उन्हें अपने कॉरपोरेट दोस्तों के खिलाफ ज्यादा कठोर कदम उठाना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री की भाषा सुन कर दुख हुआ है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि गोवा में मोदी के भाषण के बाद उन्हें कई लोगों ने फोन किया और आम लोगों में अफरातफरी का माहौल है।

केजरीवाल के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने के फैसले को वापस लिया जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले लॉ एंड ऑर्डर की स्थति और बिगड़े, इस फैसले को सरकार को वापस ले लेना चाहिए।

HIGHLIGHTS

  • केजरीवाल ने कहा, 'पीएम ने की लोगों की बेइज्जती'
  • पहले अपने कॉरपोरेट दोस्तों पर पीएम करें कार्यवाई
Narendra Modi arvind kejriwal Black Money
      
Advertisment