/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/13/97-arvindkejriwal.jpg)
नोटबंदी और उससे आम आदमी को हो रही परेशानियों पर अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गोवा के भाषण में प्रधानमंत्री ने लोगों का मजाक उड़ाया। इसके लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
केजरीवाल के मुताबिक जो लोग इन दिनों लाइनों में खड़ें हैं, प्रधानमंत्री ने उनकी बेइज्जती की है। केजरीवाल ने ये बात प्रधानमंत्री मोदी की उन लाइन को लेकर कहीं, जिसमें पीएम ने कहा था, 'जिन्होंने बड़े घोटाले किए हैं उन्हें अब 4000 रुपए के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है।'
This is the biggest insult to the people standing in queues. https://t.co/SJHT4dhTTi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2016
केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री काले धन को लेकर इतने गंभीर हैं तो उन्हें अपने कॉरपोरेट दोस्तों के खिलाफ ज्यादा कठोर कदम उठाना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री की भाषा सुन कर दुख हुआ है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि गोवा में मोदी के भाषण के बाद उन्हें कई लोगों ने फोन किया और आम लोगों में अफरातफरी का माहौल है।
I have received a lot of calls; there is a sense of panic among people after PM Modi's speech in Goa: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/D2ED7Awneg
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
केजरीवाल के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने के फैसले को वापस लिया जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले लॉ एंड ऑर्डर की स्थति और बिगड़े, इस फैसले को सरकार को वापस ले लेना चाहिए।
HIGHLIGHTS
- केजरीवाल ने कहा, 'पीएम ने की लोगों की बेइज्जती'
- पहले अपने कॉरपोरेट दोस्तों पर पीएम करें कार्यवाई