PNB घोटालाः राहुल गांधी और केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरा, सरकार ने साधी चुप्पी

पीएनबी घोटाला को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता ने मोदी सरकार को जमकर घेरा।

पीएनबी घोटाला को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता ने मोदी सरकार को जमकर घेरा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
PNB घोटालाः राहुल गांधी और केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरा, सरकार ने साधी चुप्पी

राहुल गांधी, पीएम मोदी और केजरीवाल (फोटो कोलाज)

पीएनबी घोटाला को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और अरविंद कजेरीवाल ने भी करारा हमला बोला।

Advertisment

नीरव मोदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,  'नीरव मोदी के जरिए भारत को लूटने का गाइड, 1- पीएम मोदी को गले लगाओ, 2- उनके साथ दावोस में दिखें। उस प्रभाव का उपयोग कर A)- 12,000 करोड़ रुपए चुराओ B)- माल्या की तरह देश छोड़कर भाग जाओ।'

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीरव मोदी कौन हैं? उन्होंने इस घोटाले के लिए 'द न्यू मोदीस्कैम' का भी इस्तेमाल किया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि क्या ललित मोदी और विजय माल्या की तरह ही किसी ने सरकार के भीतर से नीरव मोदी को भागने में मदद की?

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से 4 सावल पूछे हैं। ट्वीट कर सूरजेवाला ने पूछा है कि 1- कौन है नीरव मोदी? नया मोदी स्कैम? 2- क्या उसे भी ललित मोदी और विजय माल्या की तरह कोई सरकार के अंदर से खबर दे रहा था? 3- क्या अब लोगों का पैसा लेकर भागना एक सामान्य बात हो गई है? 4-कौन है जिम्मेदार?

केजरीवाल ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान विजय माल्या की फरारी का मुद्दा भी उठाया।

केजरीवाल ने लिखा कि क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि नीरव मोदी या विजय माल्या बिना बीजेपी सरकार की अनदेखी के देश छोड़ कर भाग सकते हैं?

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Lalit Modi vijay mallya nirav modi Modi PNB Scam
Advertisment