logo-image

बिग बाजार से अब ले सकते हैं 2000 रु कैश, केजरीवाल ने सरकार से पूछा क्या हुई है डील !

बिगबाजार में गुरूवार से डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहक 2000 रूपये निकाल सकते है।

Updated on: 23 Nov 2016, 10:37 PM

नई दिल्ली:

अब आप इस गुरुवार यानि की 24 नवंबर से देश के सबसे बड़े रिटेल स्टोर्स में शुमार बिग बाजार से भी अपने डेबिट कार्ड के जरिए 2000 रु तक कैश निकाल सकते हैं। फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

देश में बिग बाजार के करीब 260 रिटेल स्टोर हैं जहां आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। बिग बाजार ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है। 

कैश की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए ये खबर भले ही राहत देने वाली हो लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बिग बाजार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्विटर के जरिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि बिग बाजार को लेकर सरकार की क्या डील हुई है।

बिग बाजार के इस फैसले पर केजरीवाल के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कई सवाल उठाये हैं। येचुरी ने भी ट्वीट के जरिए सरकार से पूछा है कि आरबीआई ने किसी निजी कपंनी को बैकिंग का लाइसेंस कैसे दे दिया?

गौरतलब है कि नोटबंदी के खिलाफ देश के सभी विपक्ष दल एकजुट होकर केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और सरकार के फैसलै से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।