/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/23/32-GettyImages-597605450.jpg)
बिग बाजार (गेटी)
अब आप इस गुरुवार यानि की 24 नवंबर से देश के सबसे बड़े रिटेल स्टोर्स में शुमार बिग बाजार से भी अपने डेबिट कार्ड के जरिए 2000 रु तक कैश निकाल सकते हैं। फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
देश में बिग बाजार के करीब 260 रिटेल स्टोर हैं जहां आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। बिग बाजार ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है।
Now one can withdraw 2000rs from bigbazaar using your debit card from this Thursday onwards pic.twitter.com/UH3BjLZbra
— Kishore Biyani (@kishore_biyani) November 22, 2016
कैश की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए ये खबर भले ही राहत देने वाली हो लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बिग बाजार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्विटर के जरिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि बिग बाजार को लेकर सरकार की क्या डील हुई है।
But why Big Bazar? Whats the deal Modi ji? First Reliance, then PayTM and now this. https://t.co/twaXcPGc4w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2016
बिग बाजार के इस फैसले पर केजरीवाल के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कई सवाल उठाये हैं। येचुरी ने भी ट्वीट के जरिए सरकार से पूछा है कि आरबीआई ने किसी निजी कपंनी को बैकिंग का लाइसेंस कैसे दे दिया?
What is going on? Has this private company given a banking license by the RBI? Why only this one private company? #DemonetisationDisasterhttps://t.co/YVXCog0SLW
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 22, 2016
गौरतलब है कि नोटबंदी के खिलाफ देश के सभी विपक्ष दल एकजुट होकर केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और सरकार के फैसलै से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।