/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/arvind-kejriwal-51.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक-1 (surgical strike1) पर सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके भारतीय वायुसेना को बधाई दी. बता दें दूसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike 2) करते हुए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में हमला कर बदला ले लिया, जिससे जेहन में फिर से सर्जिकल स्ट्राइक ताजा हो गई. उरी हमले के बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की की गई थी. उस दिन भी ये खबर लोगों को सुबह मिली थी. इसी तरह आज भी सुबह-सुबह भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक-2 (Surgical Strike 2) सूचना मिली.
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
बता दें अरविंद केजरीवाल की तरफ से पीएम मोदी से सर्जिकल स्टाइक के पुख्ता सबूत मांगे थे. केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी पाकिस्तानी एजेंडे का पर्दाफाश करें. इसको लेकर केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह शुरुआत में सेना की जमकर प्रशंसा करते नजर आते हैं. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइटों पर इस वीडियो को खूब जारी किया गया. दरअसल पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि भारत की तरफ से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया गया था.इसके बाद पाक में अरविन्द केजरीवाल हीरो बन गए. पाक मीडिया ने इन्हें आँखों पर बिठा लिया था.
'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' वर्ष 2016 में पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. यह सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा उरी वायुसेना अड्डे पर किए गए हमले के बाद की गई थी. उरी आतंकी हमले में कई सैनिक मारे गए थे. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत की जनता में आक्रोश था और पीएम नरेंद्र मोदी ने हिसाब हमले की बात कही थी. इसे लेकर आज भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैंप में बम गिराए, जिससे पूरा कैंप ध्वस्त हो गया.
Source : News Nation Bureau