Advertisment

लेखिका अरुंधति रॉय को मिला 2024 का प्रतिष्ठित PEN Pinter पुरस्कार, जानें क्यों और किन्हें दिया जाता है ये सम्मान

अरुंधति रॉय को PEN पिंटर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. रॉय 10 अक्टूबर को ब्रिटिश लाइब्रेरी द्वारा सह-आयोजित एक समारोह में ये पुरस्कार प्राप्त करेंगी.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
arundhati roy

arundhati roy( Photo Credit : social media)

Advertisment
Arundhati Roy wins PEN Pinter prize: अरुंधति रॉय को PEN पिंटर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. रॉय 10 अक्टूबर को ब्रिटिश लाइब्रेरी द्वारा सह-आयोजित एक समारोह में ये पुरस्कार प्राप्त करेंगी. इस दौरान रॉय एक संबोधन भी देंगी. English PEN के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है- हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अरुंधति रॉय पेन पिंटर पुरस्कार 2024 की विजेता हैं. वह 10 अक्टूबर को ब्रिटिश लाइब्रेरी द्वारा सह-मेजबानी में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त करेंगी 
 
क्या है PEN पिंटर पुरस्कार?
 
PEN पिंटर पुरस्कार नोबेल पुरस्कार विजेता नाटककार हेरोल्ड पिंटर की स्मृति में English PEN द्वारा 2009 में स्थापित एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष यूनाइटेड किंगडम, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड, या राष्ट्रमंडल में रहने वाले उत्कृष्ट साहित्यिक योग्यता वाले लेखक को दिया जाता है. 
 
हेरोल्ड पिंटर के नोबेल पुरस्कार भाषण के शब्दों में समझें तो, ये पुरस्कार साहित्य क्षेत्र में दुनिया पर 'अडिग, अटल' नजर रखता है और 'हमारे जीवन और हमारे समाज की वास्तविक सच्चाई को परिभाषित करने के लिए एक प्रचंड बौद्धिक दृढ़ संकल्प' को दर्शाता है.
 
जूरी में शामिल थे दुनियाभ के दिग्गज 
 
गौरतलब है कि, पुरस्कार के लिए इस वर्ष की जूरी में English PEN अध्यक्ष रूथ बोर्थविक, अभिनेता खालिद अब्दुल्ला और लेखक रोजर रॉबिन्सन शामिल थे. पुरस्कार के पिछले विजेताओं में माइकल रोसेन, मार्गरेट एटवुड, मैलोरी ब्लैकमैन, सलमान रुश्दी, टॉम स्टॉपर्ड और कैरोल एन डफी भी इसमें शुमार थे. 

Source : News Nation Bureau

PEN Pinter Prize Arundhati Roy books Arundhati Roy awar Arundhati Roy UAPA Arundhati Roy
Advertisment
Advertisment
Advertisment