अरुणाचल प्रदेश: एयरफोर्स के लापता हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, 3 शव बरामद

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टर का मलबा व इसमें सवार रहे तीन कर्मियों का शव बरामद कर लिया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश: एयरफोर्स के लापता हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, 3 शव बरामद

एयरफोर्स के लापता हेलीकॉप्टर का मिला मलबा (फाइल फोटो)

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टर का मलबा व इसमें सवार रहे तीन कर्मियों का शव बरामद कर लिया गया है।

Advertisment

रक्षा विभाग के एक बयान में गुरुवार को कहा गया कि भारतीय वायु सेना, पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल व सेना के संयुक्त बचाव दल के तलाशी अभियान के दौरान अरुणाचल प्रदेश पुलिस टीम ने बुधवार की शाम को हेलीकॉप्टर के मलबे को तलाशा।

बचाव दल गुरुवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर अरुणाचल प्रदेश पुलिस के साथ पहुंचे और मलबे को बरामद किया। दल में आईएएफ के गार्ड कमांडो, चिकित्सा टीम, सेना व एनडीआरएफ कर्मी शामिल थे।

आईएएफ ने कहा, 'अब तक तीन कर्मियों के शव बरामद हो चुके है। घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।'

आईएएफ का एएलएच विमान मंगलवार को सांगली में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में लगा था। इसी दौरान पिलपुतु हेलीपैड से 3.40 बजे उड़ान भरने के बाद यह लापता हो गया।

हेलीकॉप्टर सांगली व दम्बुक में भारी बारिश से जमीन धंसने से लोगों को बचाने के कार्य में लगा था।

और पढ़ें: जोधपुर में सेना का हेलिकॉटर MI-35 क्रैश, तीनों जवान सुरक्षित

Source : IANS

Arunachal Pradesh Indian Air Force helicopter Chopper iaf
      
Advertisment