चीन के एक सरकारी अखबार ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश के लोग भारत के 'गैरकानूनी' शासन से दुखी हैं और अपनी 'मुश्किल जिंदगी' से परेशान होकर चीन के साथ मिलना चाहते हैं।
बुधवार को 'चाइना डेली' अखबार ने अपने एक लेख में इस बात का जिक्र किया है। अखबार ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को अरुणाचल जाने की अनुमति देने के लिए भारत की आलोचना की है।
चीन दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश देने का विरोध कर रहा है। चीन खासतौर पर तवांग में दलाई लामा को जाने देने के कारण भारत से भड़का हुआ है।
इससे पहले चीन ने भारत को चेतावनी के लहजे में कहा था कि वह दलाई लामा को अरुणाचल का दौरा न करने दे। लेकिन भारत ने चीन के इस विरोध को दरकिनार करते हुए ऐसा करने से इंकरा कर दिया और दलाई लामा ने अरुणाचल का दौरा किया।
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव की फांसी पर MP कांग्रेस अध्यक्ष का बयान, भारत में भी पाकिस्तानी जासूसों को मार दिया जाए
बता दें कि चीन अरुणाचल को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताता है। चीन और वहां की मीडिया लगातार दलाई लामा की इस यात्रा का विरोध कर रही है। दलाई लामा 9 दिन के अपने अरुणाचल दौरे पर हैं।
इसे भी पढ़ेंः Instagram पर पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले नेता
Source : News Nation Bureau