logo-image

अरुणाचल प्रदेश में शहीद के परिजनों को योगी सरकार ने 50 लाख रुपए देने की घोषणा की

म्यांमार से लगती सीमा पर स्थ‍ित चांगलांग जिले में असम राइफल्स के जवानों पर उग्रवादियों ने हमला किया. जिसमें सेना का एक जवान बीरेंद्र सिंह शहीद हो गए.

Updated on: 06 Oct 2020, 10:21 PM

नई दिल्ली :

म्यांमार से लगती सीमा पर स्थ‍ित चांगलांग जिले में असम राइफल्स के जवानों पर उग्रवादियों ने हमला किया. जिसमें सेना का एक जवान बीरेंद्र सिंह शहीद हो गए. घटना 4 अक्टूबर की है. शहीद जवान यूपी के मैनपुी जनपद के रहने वाले थे.सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवान बीरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की. 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और मैनपुरी जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री बीरेन्द्र सिंह के नाम पर करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें:राजस्थान गैंगरेप मामले में 4 को उम्रकैद, पांचवें आरोपी को 5 साल का कठोर कारावास

बता दें कि 11 जुलाई को म्यांमार की सीमा से लगते अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में सुरक्षाबलों ने भूमिगत नगा गुट NSCN (IM) के कम से कम 6 उग्रवादियों को मार गिराया था.