Advertisment

अरुणाचल प्रदेश: आतंकी समझकर सेना ने चलाई गोली, नागरिक की मौत

अरुणाचल प्रदेश में सेना की गोली से एक 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल यह मामला गलत पहचान का था। सेना ने गोली इसलिए चलाई क्योंकि जवानों को लगा कि वह शख्स आतंकी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश: आतंकी समझकर सेना ने चलाई गोली, नागरिक की मौत

अरुणाचल प्रदेश में नागरिक की मौत (फाइल)

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश में सेना की गोली से एक 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल यह मामला गलत पहचान का था। सेना ने गोली इसलिए चलाई क्योंकि जवानों को लगा कि वह शख्स आतंकी है।

इस शख्स की मौत म्यांमार से सटी सीमा के इलाके में हुई है। मृतक का नाम थिंगतु नगेमु बताया जा रहा है। व्यक्ति को 21 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) के जवानों ने उस समय मारा है जब जवान राज्य में चंगलांग जिले में काउंटर विद्रोह ऑपरेशन चला रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने अपने बयान में कहा, 'सेना के जवान इस इलाके में ऑपरेशन चला रहे थे। यहां अक्सर आतंकी गतिविधि होती रहती है। इस दौरान यह शख्स इलाके में दिखाई दिया।'

सेना ने कहा कि गोली चलाने के पहले युवक को चेतावनी दी गई थी, लेकिन चेतावनी के बाद भी उसने कुछ संदिग्ध हरकत करने की कोशिश की तो सेना ने फायर कर दिया। सेना ने यह कबूल किया है कि यह मामला 'मिस्टेकन आईडेंटिटी' है।

और पढ़ें: मणिपुर में हुआ आतंकी हमला, विस्फोट में एक जवान शहीद, 4 घायल

और पढ़ें: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

Source : News Nation Bureau

Arunachal Pradesh army mistaken identity Citizen shot dead
Advertisment
Advertisment
Advertisment