जिमनास्टिक विश्व कप में अरूणा रेड्डी ने रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत की जिमनास्ट अरूणा रेड्डी ने शनिवार को जिमनास्टिक विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

भारत की जिमनास्ट अरूणा रेड्डी ने शनिवार को जिमनास्टिक विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जिमनास्टिक विश्व कप में अरूणा रेड्डी ने रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल

अरूणा रेड्डी

भारत की जिमनास्ट अरूणा रेड्डी ने शनिवार को जिमनास्टिक विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह जिमनास्टिक विश्व कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

Advertisment

22 साल की अरुणा रेड्डी ने जिमनास्ट के मेडल राउंड में 13. 649 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 

वहीं एक और भारतीय खिलाड़ी प्रणति नायक ने 13.416 अंकों के साथ विश्व कप में छठा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग टूर्नामेंटः सीमा पूनिया ने फाइनल में किया प्रवेश, बल्गेरिया की निकोलोवा को 5-0 से दी मात

गौरतलब है कि अरुणा ने 2005 में अपना पहला नेशनल पदक जीता था जिसके बाद वो 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में वॉल्ट के क्वालिफिकेशन राउंड में 14वें स्थान पर रहीं थी।

अरुणा ने धीरे धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए एशियन गेम्स में नौवा और 2017 एशियन चैंपियनशिप में छठा स्थान हासिल किया।

आपको बता दें कि स्लोवेनिया की तजासा किसलेफ ने 13.8 अंको के साथ गोल्ड मेडल और ऑस्ट्रेलिया की ऐमिली वाइटहेड ने 13.699 अंको के साथ सिल्वर मेडल जीता।

और पढ़ेंः निदाहास ट्रॉफी में रोहित संभालेंगे टीम की कमान, कोहली को मिल सकता है आराम

Source : News Nation Bureau

Gymnastics Aruna Reddy gymnastic world cup 2018 Gymnastics World Cup
      
Advertisment