Advertisment

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का खंडवा से चुनाव लड़ने से इंकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का खंडवा से चुनाव लड़ने से इंकार

author-image
IANS
New Update
Arun Yadav

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से उप-चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। यादव पार्टी की ओर से खंडवा लोकसभा के लिए बड़े दावेदार माने जा रहे थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि कमलनाथ, मुकुल वासनिक से दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपने पारिवारिक कारणों से खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से खुद के उम्मीदवार न बनने को लेकर लिखित जानकारी दे दी है, अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा ।

ज्ञात हो कि खंडवा में भाजपा के नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण उप-चुनाव हो रहा है। यहां कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। पार्टी की ओर से सबसे ताकतवर और जनाधार वाले नेता यादव बीते कई माह से इस संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं और चुनावी तैयारियों में लगे हुए है। उसके बावजूद यादव ने आखिर चुनाव लड़ने से इंकार क्यों किया है यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिछले दिनों भी यादव दिल्ली गए थे और कमल नाथ व वासनिक से मुलाकात करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर थे, मगर अचानक रविवार को उनका दिल्ली प्रवास फिर से हुआ और उसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से ही इंकार कर दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment