टीम मोदी का हिस्‍सा नहीं होंगे अरुण जेटली, पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्री पद न देने की अपील की

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की दोबारा जीत हुई है. पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे यह तो तय है लेकिन मोदी सरकार 2.0 में उनके मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा यह अभी तय नहीं हो पाया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
टीम मोदी का हिस्‍सा नहीं होंगे अरुण जेटली, पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्री पद न देने की अपील की

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की दोबारा जीत हुई है. पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे यह तो तय है लेकिन मोदी सरकार 2.0 में उनके मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा यह अभी तय नहीं हो पाया है. लेकिन अरुण जेटली का इस मंत्रीमंडल में शामिल होना मुश्किल ही है.

Advertisment

ऐसा इस लिए क्योंकि अरुण जेटली ने खुद पीएम मोदी को चिट्टी लिख कर मंत्री न बनाने को कहा है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल न किया जाए. क्योंकि अपना इलाज करवाने के लिए उन्हें अभी और समय चाहिए.

अरुण जेटली ने कहा कि वह मंत्रिमंडल में जरूर शामिल होते लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है. 

अरुण जेटली मोदी सरकार में वित्त मंत्री का काम संभाल चुके हैं. अरुण जेटली के कार्यकाल में ही नोटबंदी लागू की गई थी. साथ ही वित्त मंत्री रहते हुए अरुण जेटली ने देश को जीएसटी दिया था. हालांकि अपने स्वास्थ्य कारणों से मोदी सरकार के अंतिम बजट को उन्होंने संबोधित नहीं किया था. रेल मंत्री पीयूष गोयल को अरुण जेटली का मंत्रालय दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi latest news Arun Jaitley Narendra Modi arun jaitley Letter Narendra modi minister Narendra modi 2019 Narendra modi Prime Minister Narendra Modi News Arun Jaitley News
      
Advertisment