जेटली ने लगाया 2019 से पहले लोकसभा चुनाव की अटकलों पर विराम, कहा-संभावना नहीं

जेटली रविवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में थे जहां उन्होंने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जेटली ने लगाया 2019 से पहले लोकसभा चुनाव की अटकलों पर विराम, कहा-संभावना नहीं

अरुण जेटली (पीटीआई)

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Advertisment

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए जेटली ने साफ़ किया कि वर्तमान हालात में 2019 से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावना नहीं है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसे स्थिति बनती भी है तो उनकी पार्टी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। 

जेटली रविवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में थे जहां उन्होंने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया। 

बीजेपी ने त्रिपुरा में युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर रोजाना 340 रुपये करने का वादा किया है। 

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी करने के बाद कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किस राज्य में किस पार्टी की सरकार है, इसर विचार किए बगर वित्त आयोग के प्रस्तावों और निर्धारित नियमों के आधार पर राज्यों को धन मुहैया करवा रही है। इसमें किसी व्यक्ति की इच्छा नहीं होती है।

और पढ़ें- कमल हासन ने कहा, रजनीकांत की राजनीति में 'भगवा की छाप', गठबंधन संभव नहीं

बीजेपी ने 28 पृष्ठ का अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है जिसमें हर परिवार को रोजगार, महिलाओं को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा, युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने का वादा किया गया है। 

इसके अलावा बीजेपी ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 340 रुपये रोजाना करने का वादा किया है। बीजेपी ने कहा कि चिट फंड के कारोबार की जांच की जाएगी और अनुबंध पर कार्य कर रहे सभी सरकारी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।

आगे जेटली ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत होगी।

उन्होंने लेफ्ट पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में लेफ्ट ने इतने वर्षों तक सरकार चलाया इसके बावजूद सभी राज्यों से उसका अस्तित्व दूसरे स्थान पर भी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि लेफ्ट की ताकत पूरी तरह समाप्त हो चुकी है, उन्हें त्रिपुरा में बड़ा झटका लगनेवाला है।

और पढ़ें- रूस का यात्री विमान मॉस्को के बाहर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 71 सवार लोगों की मौत

HIGHLIGHTS

  • वर्तमान हालात में 2019 से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावना नहीं है
  • बीजेपी ने त्रिपुरा में युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने का वादा किया
  • न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 340 रुपये रोजाना करने का वादा किया
  • जेटली ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत होगी

Source : News Nation Bureau

Loksabha Election Arun Jaitley Tripura polls modi govt
      
Advertisment