logo-image

1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली, मोदी सरकार का होगा आखिरी बजट

वित्त मंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार की आखिरी बजट 1 फरवरी को आखिरी बजट पेश करेंगे. इससे पहले अक्टूबर में वित्त मंत्रालय ने बजट भाषण के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से 15 नवंबर से सुझाव मांगे थे.

Updated on: 29 Nov 2018, 09:34 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार की आखिरी बजट 1 फरवरी को आखिरी बजट पेश करेंगे. इससे पहले अक्टूबर में वित्त मंत्रालय ने बजट भाषण के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से 15 नवंबर से सुझाव मांगे थे. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह बजट मोदी सरकार का आखिरी बजट होगा. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तैयार करने का काम पहले ही शुरू हो चुका है.

और पढ़ें : बिहार में कानून व्यवस्था, घोटालों को लेकर तेजस्वी की अगुवाई में विपक्ष ने किया राजभवन मार्च

गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2018 से नार्थ ब्लॉक जहां वित्त मंत्रालय का कार्यालय है वहां मीडियावालों पर जाने से मनाही हो जाएगी जो 1 फरवरी 2019 को बजट पेश होने तक जारी रहेगा. चुनावी साल होने की वजह से इस बजट में सरकारी खर्चों के लिए लेखानुदान लाया जाता है. इसके बाद जब नई सरकार आती है तो पूर्ण बजट लाती है.