जीएसटी पर कांग्रेस और विपक्ष के रुख पर वित्त मंत्री ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'जो लोग जीएसटी पर चर्चा और फैसले की प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि यह अकेले सरकार का फैसला नहीं है बल्कि काफी बहस के बाद आया है। ऐसे में विपक्ष का बॉयकॉट समझ में नहीं आता।'
आपको बता दे कि 1 जुलाई के देशभर में लागू हो रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का कई विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है।
विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने फैसला किया है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) के लिए 30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्रि जो संसद का सत्र बुलाया गया है उसमें पार्टी सांसद हिस्सा नहीं लेंगे। कांग्रेस के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है।
इसे भी पढ़ेंः यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 आईएएस अफसरों का तबादला
आपको बता दे कि 1 जुलाई को जीएसटी के लागू होने से पहले 30 जून रात को संसद में विशेष कार्यक्रम किया जाएगा और रात को 12 बजे जीएसटी को इस कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau