वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, जीएसटी विधेयकों का पारित होना उपलिब्ध

लोक सभा में एक राष्ट्र एक टैक्स क़ानून GST बिल पास हुआ।

लोक सभा में एक राष्ट्र एक टैक्स क़ानून GST बिल पास हुआ।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, जीएसटी विधेयकों का पारित होना उपलिब्ध

जीएसटी विधेयक पारित होने पर जेटली ने खुशी जताई- PTI

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य अधिकारियों ने लोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के चार विधेयकों के पारित होने की सराहना करते हुए इसे देश के आर्थिक इतिहास की उपलब्धि बताया।

Advertisment

जेटली ने ट्वीट कर कहा, 'मैं लोकसभा द्वारा जीएसटी विधेयकों के पारित होने पर सभी को बधाई देता हूं। यह आजादी के बाद से ऐतिहासिक कर सुधार है। यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है।'

लोकसभा में बुधवार को चार विधेयक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक, एकीकृत जीएसटी विधेयक, मुआवजा जीएसटी विधेयक और केंद्रीय शासित जीएसटी विधेयक 2017 पारित हो गए थे।

ये भी पढ़ें- निक्की हेली ने कहा, भारत में मेरी मां को महिला होने की वजह से नहीं बनाया गया जज

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ट्वीट कर कहा, 'लोकसभा में ऐतिहासिक क्षण। चार जीएसटी विधेयक पारित। इस परिवर्तनकारी पल का गवाह बन भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।'

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्वीट कर कहा, 'जीएसटी परिषद के सदस्यों और अधिकारियों द्वारा की गई मेहनत कामयाब रही। लोकसबा में जीएसटी के चारों विधेयक पारित। देश के आर्थिक इतिहास के इस गौरवशाली पल के लिए पिछले 10 साल से प्रयासरत लोगों को बधाई देता हूं।'

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने 3000 पॉर्न साइट बंद की, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत नए आवास में हुए शिफ्ट, राजनीतिक गलियारे में बंगले को बताया जाता है 'मनहूस'

Source : IANS

Arun Jaitley
      
Advertisment