
अरुण जेटली (फाइल फोटो)
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को उनकी देशसेवा को सराहा और कहा कि उनके साथ काम करना आनंददायक रहा. जेटली ने ट्वीट किया, 'उर्जित पटेल ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के रूप में इस देश की जो सेवा की है, सरकार उसकी तह-ए-दिल से सराहना करती है. उनके साथ काम करना और उनकी विद्वता का लाभ उठाना मेरे लिए आनंददायक था.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं पटेल को आने वाले वर्षो में जनता की सेवा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'
पटेल ने चार सितंबर, 2016 को केंद्रीय बैंक के गवर्नर का पद संभाला था, और उन्होंने सोमवार को निजी कारणों का जिक्र करते हुए अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने आरबीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा, "निजी कारणों से मैंने अपने मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.'
Source : IANS