पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली, राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

66 वर्षूीय अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्‍कत होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. वे काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली, राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (फोटो- ANI)

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (66) का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (AIIMS) में दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर आखिरी सांस ली. आज यानी रविवार को निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले सुबह करीब 10 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें.

Advertisment

66 वर्षूीय अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्‍कत होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. वे काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे. शनिवार को उनके निधन के बाद देश देशवासियों के साथ-साथ अन्य देशों ने भी अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो.

Arun Jaitley BJP arun jaitley funeral Arun Jaitley Dies Arun Jaitley Passes away
      
Advertisment