/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/24/arunjaitley-10.jpg)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन से हर कोई दुखी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
President Ram Nath Kovind: Extremely saddened by the passing of Arun Jaitley after battling a long illness with fortitude and dignity. A brilliant lawyer, a seasoned parliamentarian, and a distinguished Minister, he contributed immensely to nation-building. pic.twitter.com/ErFXGK37kw
— ANI (@ANI) August 24, 2019
यह भी पढ़ें ः अरुण जेटली ने मोदी 2.0 कैबिनेट में शामिल होने से कर दिया था इनकार, जानिए क्या थी वजह
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि लंबी बीमारी से जूझने के बाद अरुण जेटली का निधन हो गया, इससे वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वे एक शानदार वकील, एक अनुभवी सांसद, एक प्रतिष्ठित नेता थे. राष्ट्रपति ने कहा कि अरुण जेटली का राष्ट्र निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. देश ने एक बड़ा और अनुभवी नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.
Vice President M. Venkaiah Naidu (in file pic) who was to leave from Chennai for Nellore in Andhra Pradesh, has cut short his visit and is returning to Delhi following the demise of former Finance Minister Arun Jaitley. pic.twitter.com/yy30WyD7sM
— ANI (@ANI) August 24, 2019
यह भी पढ़ें ः अरुण जेटली के निधन पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने जताया दुख
उधर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू चेन्नई से आंध्र प्रदेश के नेल्लोरा रवाना होने वाले थे, उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा कर दिया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि वे अरुण जेटली के निधन से दुखी हैं और दिल्ली वापस लौट रहे हैं. वे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो