Arun Jaitley passes away : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक, उपराष्‍ट्रपति ने स्‍थगित की यात्रा

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन से हर कोई दुखी है. भाजपा के वरिष्‍ठ नेता उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Arun Jaitley passes away : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक, उपराष्‍ट्रपति ने स्‍थगित की यात्रा

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन से हर कोई दुखी है. भाजपा के वरिष्‍ठ नेता उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त कर रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः अरुण जेटली ने मोदी 2.0 कैबिनेट में शामिल होने से कर दिया था इनकार, जानिए क्या थी वजह

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है. राष्‍ट्रपति ने कहा कि लंबी बीमारी से जूझने के बाद अरुण जेटली का निधन हो गया, इससे वे बेहद दुखी हैं. उन्‍होंने कहा कि वे एक शानदार वकील, एक अनुभवी सांसद, एक प्रतिष्‍ठित नेता थे. राष्‍ट्रपति ने कहा कि अरुण जेटली का राष्‍ट्र निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. देश ने एक बड़ा और अनुभवी नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.

यह भी पढ़ें ः अरुण जेटली के निधन पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने जताया दुख

उधर उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू चेन्‍नई से आंध्र प्रदेश के नेल्‍लोरा रवाना होने वाले थे, उन्‍होंने अपनी यात्रा को छोटा कर दिया है. उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि वे अरुण जेटली के निधन से दुखी हैं और दिल्‍ली वापस लौट रहे हैं. वे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Arun Jaitley Dies Arun Jaitley Passes away Arun Jaitly Updates
      
Advertisment