पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को बीजेपी ने किया याद, बनाया ये खास वीडियो

अरुण जेटली के निधन पर बीजेपी की तरफ से एक वीडियो तैयार किया गया है जिसमें उनके पूरे राजनीतिक सफर को दिखाया गया है

अरुण जेटली के निधन पर बीजेपी की तरफ से एक वीडियो तैयार किया गया है जिसमें उनके पूरे राजनीतिक सफर को दिखाया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को बीजेपी ने किया याद, बनाया ये खास वीडियो

वीडियो ग्रैब

बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली नहीं रहे. शनिवार को एम्स में दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. बीजेपी के दिग्गज नेता होने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी थे. इसके साथ ही उन्हें एक प्रखर वक्ता के तौर पर भी जाना जाता था. अब जब अरुण जेटली हम सबka अलविदा कह कर जा चुके हैं तो क्या पक्ष क्या विपक्ष हर कोई उनके निधन पर संवेदना जाहिर कर रहा है. इस मौके पर बीजेपी की तरफ से एक वीडियो तैयार किया गया है जिसमें उनके पूरे राजनीतिक सफर को दिखाया गया है. इस वीडियो में अरुण जेटली के संघ से जुड़ने से लेकर उनके वित्त मंत्री बनने तक के सफर को दिखाया है. इस वीडियो को गृह मंत्री अमित शाह ने भी शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Arun Jaitley Live Updates: बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

इस वीडियो को बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया कि  प्रखर वक्ता, विख्यात विचारक और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी को भाजपा परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: अरुण जेटली को घर पहुंच कर CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

बता दें, आज यानी रविवार को निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले सुबह करीब 10 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें. 66 वर्षूीय अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्‍कत होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. वे काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे. शनिवार को उनके निधन के बाद देश देशवासियों के साथ-साथ अन्य देशों ने भी अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

BJP amit shah Arun Jaitley Arun Jaitley Demise
      
Advertisment