राफेल डील पर चल रहे विवाद के बीच, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस 'विकास' का सिर्फ मज़ाक बना सकती है।
वित्त मंत्री का यह बयान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगाए उस आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने फाइटर जेट डील पर अपने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत बिना किसी से विचार किए डील फाइनल कर ली थी।
अरुण जेटली ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'चुनावों के दौरान कांग्रेस ने अपनी रणनीति और योजना कई बार बदली है। 'विकास विरोधी' कांग्रेस ने हमेशा 'विकास' शब्द का मज़ाक बनाया है और इसके अलावा कुछ नहीं किया और वो (कांग्रेस) ऐसा ही सोचते हैं।'
गुजरात चुनाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा है, 'गुजरात देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है और जबसे हम सत्ता में है, राज्य का ट्रैक रिकॉर्ड शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन डेवलपमेंट के क्षेत्र में बढ़ा है।'
गुजरात चुनाव: राहुल ने कहा PM मोदी नहीं चाहते राफेल डील का सच सामने आए
इसके आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि देश की पुरानी पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए समाज को विभाजित कर रही थी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस जो कि पहले ही अराजकता झेल चुकी है, इस चुनाव को जीतने के लिए समाज को विभाजित कर रही है।'
बता दें कि 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने है। पहला चुनाव 9 दिसंबर को जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी इसी दिन हिमाचल प्रदेश चुनाव की मतगणना भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: #MeToo: फिल्म 'फिरंगी' की हीरोइन भी हो चुकी है छेड़छाड़ का शिकार, अधेड़ व्यक्ति को सिखाया था सबक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau