सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये की अनुपूरक मांग पेश की

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन यानी दोबारा पूंजी निर्माण के मद में सरकार ने गुरुवार को 80 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की अनुमति मांगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन यानी दोबारा पूंजी निर्माण के मद में सरकार ने गुरुवार को 80 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की अनुमति मांगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये की अनुपूरक मांग पेश की

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन यानी दोबारा पूंजी निर्माण के मद में सरकार ने गुरुवार को 80 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की अनुमति मांगी।

Advertisment

वित्त राज्यमंत्री पी. पी. चौधरी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक मांग की तीसरी खेप लोकसभा में मंजूरी के लिए पेश की। अनुपूरक अनुदान बाद में राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया। 

अतिरिक्त खर्च की मांग सार्वजनिक 'बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन पर होने वाले अतिरिक्त व्यय की पूर्ति के लिए की गई है, जोकि सरकारी सिक्योरिटीज की इश्यू के माध्यम से किया जाएगा।' 

आर्थिक विकास की गति तेज करने के मकसद से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी क्षेत्र के बैंकों को प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की रिकैपिटलाइजेशन की योजना को अक्टूबर में मंजूरी प्रदान की थी। 

सरकार ने दिसंबर में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक मांग की दूसरी खेप में 66,113 करोड़ रुपये का अनुदान की मांग की थी, जिसमें गरीबों के लिए बिजली कनेक्शन और यूरिया सब्सिडी का भुगतान की स्कीमों पर खर्च शामिल था। 

और पढ़ें: पाकिस्तान ने जारी किया जाधव का एक और प्रोपेगेंडा Video

Source : News Nation Bureau

banks Arun Jaitley recapitalization econom
      
Advertisment