अरुण जेटली ने इमरान खान को दिया जवाब, कहा- जैश ने हमले को स्वीकारा, अब क्या सबूत चाहिए

जेटली ने कहा कि सबूत तो आपके घर में है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान को सबूत दिए गए थे लेकिन इसका परिणाम क्या हुआ हम जानते हैं. यह एक ध्यान भटकाने वाला बयान है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अरुण जेटली ने इमरान खान को दिया जवाब, कहा- जैश ने हमले को स्वीकारा, अब क्या सबूत चाहिए

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कड़ी फटकार लगाई है. जेटली ने मंगलवार को कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि हमला करवाने वाले पाकिस्तान में रहते हैं, पूरी दुनिया पुलवामा हमले की निंदा कर रही है लेकिन इमरान खान ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि सबूत तो आपके घर में है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान को सबूत दिए गए थे लेकिन इसका परिणाम क्या हुआ हम जानते हैं. यह एक ध्यान भटकाने वाला बयान है. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत अगर कार्रवाई करने योग्य जानकारी उपलब्ध करवाएगा तो इस हमले में शामिल किसी भी पाकिस्तानी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

जेटली ने कहा, 'जहां तक पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम के बयान का ताल्लुक है, जब पूरा विश्व इस घटना की भर्त्सना और निंदा कर रहा है तो ये अपेक्षा थी कि कम से कम इसकी निंदा वे दिल से करते, लेकिन उन्होंने तो ये औपचारिकता भी नहीं निभाई. जिन परिवारों ने अपने नौजवानों ने खोया, उनके प्रति सहानुभूति तक नहीं की.'

उन्होंने कहा, 'ये कहना है कि मुझे इंटेलीजेंस दीजिए, इसमें इंटेलीजेंस का क्या सवाल है. जिन्होंने ये अपराध करवाया, जैश-ए-मोहम्मद ने तो सार्वजनिक कबूल कर लिया है वो पाकिस्तान में है. और जब आतंक का अपराध करवाने वाला स्वीकार कर रहा है तो अप्रत्यक्ष प्रमाण देने की क्या जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कल (सोमवार के मुठभेड़) मारा गया उनमें दो पाकिस्तानी थे जो इस अपराध में जुड़े हुए थे. पाकिस्तान की धरती का प्रयोग इस आतंक के लिए किया गया है जो पहले भी किया जाता रहा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर हमला करेगा तो उनका देश निश्चित ही इसका जवाब देगा. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो आत्मघाती हमले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें : 5 दिन में 46 जवान शहीद, भारतीय सेना के लिए खूनी महीना साबित हुआ फरवरी

खान ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'अगर आप (भारत सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाब देने के बारे में नहीं सोचेंगे. हम जवाब देंगे. हमारे पास जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरू करना आसान है लेकिन यह हमें कहां ले जाएगा, केवल ईश्वर जानता है.'

खान ने कहा कि भारत सरकार ने बिना सबूत के पुलवामा हमले का आरोप पाकिस्तान पर लगाया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो इस्लामाबाद इसकी जांच करने के लिए तैयार है.

और पढ़ें : मोदी सरकार ने चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

खान ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान पर बिना सबूतों और बिना यह सोचे हम पर आरोप लगाए कि इससे हमें कैसे फायदा होगा. यह नया पाकिस्तान है, हमारी नई सोच है. पाकिस्तान ऐसी चीजें क्यों करेगा जब वह स्थायित्व की दिशा में बढ़ रहा है.'

Source : News Nation Bureau

पुलवामा हमला Arun Jaitley अरुण जेटली Pulwama Terrorist Attack Pulwama jaish e mohammad imran-khan इमरान खान pakistan
      
Advertisment