मुकुल रॉय पर भ्रष्टाचार के आरोप मामले में अरुण जेटली की सफ़ाई, कहा- सीडी हमने देखी है, कानून करेगा काम

अरुण जेटली ने कहा है कि उन्होंने सीडी देखी है और सीडी की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि क़ानून अपना काम कर रहा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुकुल रॉय पर भ्रष्टाचार के आरोप मामले में अरुण जेटली की सफ़ाई, कहा- सीडी हमने देखी है, कानून करेगा काम

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय पर भ्रष्टाचार के आरोप मामले में सफ़ाई दी है।

Advertisment

अरुण जेटली ने कहा है कि उन्होंने सीडी देखी है और सीडी की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि क़ानून अपना काम कर रहा है।

बता दें कि पूर्व टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) नेता मुकुल रॉय पर भ्रष्टाचार का आरोप है और उनका नाम सारदा चिटफंड घोटाले में आ चुका है।

शुक्रवार को मुकुल रॉय ने बीजेपी ज्वाइन की है। ऐसे में विरोधियों को बीजेपी पर निशाना साधने का बैठे बिठाए मौक़ा मिल गया है। 

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले तेज होते चुनाव प्रचार के बीच अरुण जेटली अहमदाबाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही।

पत्रकारों से बातचीत में जेटली ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है और वह गुजरात में बहुत ही खतरनाक कार्ड खेल रही है।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का यह खेल आत्महत्या जैसा है।' अरुण जेटली गुजरात में बीजेपी के प्रभारी है।

उन्होंने कहा, 'अगर आप कांग्रेस के इतिहास पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने पिछला तीन चुनाव एक व्यक्ति और एक राज्य के खिलाफ लड़ा।

अजय माकन बोले - क़दमों में आ ही गए केजरीवाल, चिदंबरम SC में दिल्ली सरकार का रखेंगे पक्ष

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने पिछला तीन चुनाव एक व्यक्ति और एक राज्य के खिलाफ लड़ा। उन्होंने इस दौरान सीबीआई का बेजा इस्तेमाल किया और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का इस्तेमाल किया। झूठ का इस्तेमाल किया गया।'

गुजरात में विकास के दावे पर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के लगातार हमलों पर पलटवार करते हुए जेटली ने कहा, 'राज्य में लगातार विकास ही एजेंडा रहा है। हमारा मकसद इसे सामाजिक और आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने का है।'

उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में यह पहली बार हो रहा है, जब विकास जैसी अवधारणा को नीचा दिखाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है।

जेटली ने कहा, 'कुछ न चले तो विकास की लहर रोकने के लिए जातिवाद के जहर को फैलाएं।'

असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने ट्विटर इंडिया को लिखा ख़त, ज़ाहिर की रीट्वीट में फर्ज़ीवाड़ा की आशंका

Source : News Nation Bureau

Mukul Roy Arun Jaitley Saradha Chit Fund Scam corruption allegation
      
Advertisment