जेटली ने कहा, विपक्ष के लिए सत्ता उपभोग का साधन है, सेवा के लिए नहीं

अरुण जेलटी ने कहा, 'पीएम ने कहा है कि विपक्ष के लिए सत्ता उपभोग का साधन है। सत्ता सुख के लिए नहीं सेवा के लिए हैं।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जेटली ने कहा, विपक्ष के लिए सत्ता उपभोग का साधन है, सेवा के लिए नहीं

मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान मीडिया को संबोधित किया।

Advertisment

जेटली ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, विपक्ष के लिए सत्ता उपभोग का साधन है। सत्ता सुख के लिए नहीं सेवा के लिए हैं।'

जेटली ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण पार्टी है।' तालकटोरा में पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर वित्त मंत्री ने कहा, 'इस बैठक में 13 राज्यों के मुख्यमंत्री, छह उप-मुख्यमंत्री, और 232 राज्य मंत्री, 1500 विधायकों के साथ-साथ 334 सांसद भी पहुंचे हुए हैं।'

बता दें कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- अर्थव्यवस्था को कर दिया चौपट

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, पीयूष गोयल समेत वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे।

इससे पहले अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार की चिंताओं के बीच बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को सरकार के अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और नोटबंदी व वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) जैसे कार्यो की तारीफ की।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में अमित शाह ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मौलिक बदलाव भारत को विश्व गुरु बनाएगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अमित शाह ने बैठक में कहा, '2014 में अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या थी? यह कई जानेमाने अर्थशास्त्रियों द्वारा स्वीकार किया गया था। राजकोषीय घाटा करीब 4.9 फीसदी था, चालू खाता घाटा करीब 5 फीसदी था, मुद्रास्फीति दर दोहरे अंक के करीब थी और वृद्धि दर करीब 4 से 4.5 फीसदी नीचे थी। रुपये का मूल्य भी गिर रहा था। नीतिगत पक्षघात की स्थिति थी।'

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व भाजपा की राज्य इकाइयों के प्रमुख व भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।

गोयल ने कहा कि शाह ने मौजूदा अर्थव्यवस्था के हर पहलू की प्रशंसा की और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

गोयल ने कहा, 'मौजूदा समय में जिस तरह से हमारी सरकार ने सफलतापूर्वक अर्थव्यवस्था पर काम किया है, उसे इस तथ्य से समझा जा सकता है कि राजकोषीय घाटा 3.5 फीसदी पर आ गया है और चालू खाता घाटा 0.6 फीसदी है, मुद्रास्फीति दो अंकों से 3 फीसदी पर आ गई है।'

गोयल ने कहा, 'जो मौलिक बदलाव हुए हैं, वे भारत को विश्व गुरु का स्थान देंगे।'

अमित शाह ने नोटबंदी व जीएसटी पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश में अब एक ऐसा मौहाल है कि सरकार कालेधन से सख्ती से निपट रही है और इसे बढ़ने नहीं दे रही है।

इसे भी पढ़ेंः गडकरी ने माना मुश्किल में अर्थव्यवस्था, सुधारने की कोशिश कर रही सरकार

शाह ने कहा, 'इससे सरकार को भ्रष्टाचार, आतंकवाद व नक्सलवाद को रोकने में मदद मिलेगी।'

उन्होंने कहा, 'जीएसटी भी ऐसा कदम है जिससे भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।'

आतंकवाद का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद व नक्सलवाद पर अतुलनीय सफलताएं हासिल की हैं।

गोयल ने कहा, 'बीते तीन सालों में ऐसा कोई माह नहीं रहा, जिसमें आतंकवादी मारे नहीं गए। अब आतंकवादी भागते फिर रहे हैं और सुरक्षा बलों का प्रभाव बढ़ा है।'

शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के देश में वंशवादी राजनीति के बयान को लेकर आलोचना की और उन पर विदेशी धरती पर सरकार की आलोचना का आरोप लगाया।

व्यंग्यात्मक लहजे में शाह ने कहा, 'हम राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का स्वागत करते हैं। राहुल गांधी का सक्रिय राजनीति में होना भाजपा के पक्ष में है। हमारी इच्छा है कि वह कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व जारी रखें।'

अमित शाह ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन में घोटालों को लेकर राहुल गांधी पर सवाल उठाए जिसे उन्होंने 12 लाख करोड़ का बताया।

शाह ने कहा, 'उन्होंने (राहुल ने) अपनी भ्रष्ट सरकार के खिलाफ क्या किया। कांग्रेस ने देश को गरीब बनाए रखा और विकास से वंचित किया। राहुल गांधी ने तुष्टिकरण की नीति को क्यों बढ़ने दिया।'

शाह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण की तारीफ की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर हमला किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • विपक्ष के लिए सत्ता उपभोग का साधन है, सेवा के लिए नहीं
  • जेटली ने कहा बीजेपी देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण पार्टी है

Source : News Nation Bureau

congress Arun Jaitley Talkatora Stadium
      
Advertisment