CBI vs CBI : अरुण जेटली ने कहा, दोनों अफसरों के पद पर रहते निष्‍पक्ष जांच नहीं हो पाती

सीबीआई में मचे घमासान के बीच बुधवार को केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार की ओर से इस पूरे मामले में तस्‍वीर साफ करने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा, ‘सीबीआई के विशेष निदेशक अपने निदेशक पर आरोप लगा रहे हैं. विशेष निदेशक को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. संस्‍थान के दो टॉप अफसर आरोपी हैं. अब सवाल उठता है कि मामले की जांच कौन करेगा. इस मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता बरतनी होगी.’

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
CBI vs CBI : अरुण जेटली ने कहा, दोनों अफसरों के पद पर रहते निष्‍पक्ष जांच नहीं हो पाती

सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार

सीबीआई में मचे घमासान के बीच बुधवार को केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार की ओर से इस पूरे मामले में तस्‍वीर साफ करने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा, ‘सीबीआई के विशेष निदेशक अपने निदेशक पर आरोप लगा रहे हैं. विशेष निदेशक को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. संस्‍थान के दो टॉप अफसर आरोपी हैं. अब सवाल उठता है कि मामले की जांच कौन करेगा. इस मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता बरतनी होगी.’

Advertisment

यह भी पढ़ें : CBI रिश्‍वत कांड : मोइन से लेकर माल्‍या तक और कार्ति से लेकर वाड्रा तक के मामलों को देख रहे थे राकेश अस्‍थाना

उन्‍होंने कहा, ‘सीबीआई महत्‍वपूर्ण जांच एजेंसी है. इस संस्‍थान की अहमियत को देखते हुए मामले की साफ-सुथरी जांच जरूरी है. इसलिए अंतरिम उपाय करते हुए वरिष्‍ठ अफसरों को छुट्टी पर भेजा गया. एसआईटी इन अफसरों के रहते जांच में निष्‍पक्षता नहीं बरत सकती थी. हमने जो कदम उठाए हैं, वह पारदर्शिता के उच्‍चतर मानकों पर खरे उतरते हैं.’

यह भी पढ़ें : CBI रिश्वत कांड: अंतरिम निदेशक बनते ही एक्शन में आए नागेश्वर राव, दर्जन भर से ज्यादा अफसरों का किया ट्रांसफर

उन्‍होंने कहा, ‘एक दिन पहले हुर्इ बैठक में सीवीसी ने कहा था कि इन दोनों अफसरों के पद पर रहते निष्‍पक्षता से जांच की उम्‍मीद नहीं की जा सकती. यहां तक कि कोई अन्‍य एजेंसी भी साफ-सुथरी जांच नहीं कर सकती, जब तक दोनों पद पर रहेंगे. इसी कारण दोनों को छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया गया. उन्‍होंने कहा कि सीवीसी की संस्‍तुति और सरकार द्वारा की गई कार्रवाई सीबीआई की गरिमा और विश्‍वसनीयता को दुरुस्‍त रखने में मददगार साबित होगी, इसका हमें भरोसा है.

Source : News Nation Bureau

nageshwar rao Integrity Special Director Rakesh Asthana CBI vs CBI Central Bureau of Investigation arun jaitely Alok Verma
      
Advertisment