/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/pm-modi-to-address-the-nation-today-on-article-370-revoked-96.jpg)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
PM Modi to address the nation after Article 370 Scrapped: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को दो हिस्सों में बांटने और अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश को संबोंधित कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के इस संबोधन में सबसे ज्यादा अहमियत जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर को दो भाग में बांटने के बारे में बात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी पूर्व विदेश मंत्री और सीनियर बीजेपी लीडर सुषमा स्वराज की मृत्यु पर भी दुख जता सकते हैं.
हालांकि पीएम मोदी ने सुषमा जी के निधन को देश की राजनीति के लिए पहले ही एक बड़ा झटका बताया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को देश को 7 अगस्त को संबोधित करना था लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद इसे स्थगित करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: फिर दिखी पाकिस्तान की बौखलाहट, सीमा पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दागें मोर्टार
पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने 27 मार्च को देश को उस वक्त संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को नष्ट कर दिया था. उस वक्त देश में आचार संहिता लागू थी और 11 अप्रैल से 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने थे.
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 के पास होने पर खुशी जाहिर की थी और इस क्षण को देश के लिए ऐतिहासिक बताया था.
ऐतिहासिक क्षण। एकता और अखंडता के लिए सारा देश एकजुट। जय हिंद!
हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए यह एक गौरव का क्षण है, जहां जम्मू-कश्मीर से जुड़े ऐतिहासिक बिल भारी समर्थन से पारित किए गए हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
यह भी पढ़ें: फिर दिखी पाकिस्तान की बौखलाहट, सीमा पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दागे मोर्टार
PM Modi ने अपने एक ट्वीट में कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों और खासकर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास रहेगा और रोजगार के अवसर बनेंगे ताकि वो भी आगे बढ़ सकें.
ये कदम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मुख्यधारा में लाएंगे, साथ ही उन्हें उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अनगिनत अवसर प्रदान करेंगे। इससे वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, व्यापार-उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और आपसी दूरियां मिटेंगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होने को वहां के निवासियों के लिए नये सवेरे के जैसा बताया है और वर्षों तक इस तरह गुमनामी और अनदेखी के माहौल में रहने को लेकर कश्मीरियों के जज्बे की तारीफ की है. प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि धारा 370 खत्म होने से जम्मू कश्मीर को देश के अन्य लोगों की तरह ही सामानता का अनुभव होगा.
मैं जम्मू-कश्मीर की बहनों और भाइयों के साहस और जज्बे को सलाम करता हूं। वर्षों तक कुछ स्वार्थी तत्वों ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग का काम किया, लोगों को गुमराह किया और विकास की अनदेखी की। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब ऐसे लोगों के चंगुल से आजाद है। एक नई सुबह, एक बेहतर कल के लिए तैयार है!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
इसके अलावा पीएम मोदी ने देश की सभी राजनीतिक पार्टियों का भी इस बिल को पारित कराने में समर्थन करने को लेकर धन्यवाद दिया है और कहा कि इस विधेयक को पास कराने के लिए सभी पार्टियों ने अपने वैचारिक मतभेद को भुलाकर साथ दिया जिसके लिए सभी पार्टियां बधाई की पात्र हैं.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को गर्व होगा कि सांसदों ने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर उनके भविष्य को लेकर चर्चा की। साथ ही साथ वहां शांति, प्रगति और समृद्धि की राह सुनिश्चित की। RS में 125:61 और LS में 370:70 का विशाल बहुमत इस फैसले के प्रति भारी समर्थन को दिखाता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
यह भी पढ़ें: PAK ने कश्मीर पर निकाली खीझ, 370 हटाए जाने के बाद भारत के खिलाफ लिये ये 3 फैसले
बता दें कि 5 अगस्त को मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म कर दिया है. सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक संकल्प पेश किया, जिसमें अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने के साथ ही राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) एवं लद्दाख (Ladakh) के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया.
यह भी पढ़ें: पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा, 'Mission Kashmir' के बाद PM मोदी से अखिलेश यादव ने पूछा
जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित क्षेत्र होगा. राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के विभाजन का यह बिल 125 बनाम 61 के मुकाबले पास हो गया है.
HIGHLIGHTS
- धारा 370 हटने के बाद पहली बार देश को संबोधित कर सकते हैं पीएम.
- इसके पहले 7 अगस्त को ही देश को संबोधित करने का था कार्यक्रम.
- पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने को बताया था ऐतिहासिक.
Source : News Nation Bureau