'मोदीभक्‍त' इस रेस्‍टोरेंट में मिल रही Article 370 थाली, 370 रुपये की छूट भी

कश्‍मीरियों के लिए स्‍पेशल ऑफर भी रेस्‍टोरेंट की तरफ से दिया जा रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के लिए इस रेस्‍टोरेंट में 370 रुपये की छूट भी दी जा रही है.

कश्‍मीरियों के लिए स्‍पेशल ऑफर भी रेस्‍टोरेंट की तरफ से दिया जा रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के लिए इस रेस्‍टोरेंट में 370 रुपये की छूट भी दी जा रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
'मोदीभक्‍त' इस रेस्‍टोरेंट में मिल रही Article 370 थाली, 370 रुपये की छूट भी

इस रेस्‍टोरेंट में मिल रही Article 370 थाली, 370 रुपये की छूट भी

Article 370 Effect : दिल्‍ली (Delhi) के कनॉट प्‍लेस का एक रेस्‍टोरेंट (Restaurant) जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्‍छेद 370 (Article-370) हटने के बाद इतना प्रभावित हुआ कि अब वहां Article 370 परोसी जा रही है. इस थाली में कश्‍मीरी व्‍यंजन सजे हुए होंगे. इसके साथ ही कश्‍मीरियों के लिए स्‍पेशल ऑफर भी रेस्‍टोरेंट की तरफ से दिया जा रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के लिए इस रेस्‍टोरेंट में 370 रुपये की छूट भी दी जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पी चिदंबरम के जेल जाने से निराश हुए कपिल सिब्‍बल, बोले- मौलिक आजादी का क्‍या होगा

Connaught Place स्थित रेस्‍टोरेंट में 370 रुपये की छूट पाने के लिए सरकारी पहचान पत्र दिखाकर जम्‍मू-कश्‍मीर का वासी साबित करना होगा. सुपर साइज इस थाली में कई अन्‍य राज्‍यों के फ्लेवर भी उपलब्‍ध होंगे. रेस्‍टोरेंट में वेज और नॉन वेज दोनों थालियां मिल रही हैं.

वेज थाली (Veg Thali) 2370 रुपये में उपलब्‍ध है तो नॉन वेज थाली (Non Veg Thali) 2669 रुपये. टैक्‍स इसके अलावा पे करना होगा. वेज मेन्‍यु में खास कश्‍मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शामी, दम आलू और कहवा है, वहीं नॉनवेज थाली में कश्‍मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शामी, रोगन जोश और कहवा रखा गया है.

यह भी पढ़ें : देश की तकदीर बदलने वाले ऐतिहासिक फैसलों के नाम रहे मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन

ऑफ बीट स्‍पेशल थालियों के लिए प्रसिद्ध इस रेस्‍टोरेंट में मोदी जी 56 इंच थाली, बाहुबली पिचर और चुनावों के दौरान यूनाइटेड इंडिया थाली निकाल चुका है. ये थालियां काफी प्रसिद्ध हुई थीं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

370 Rupees Jammu and Kashmir Article 370
Advertisment