logo-image

अवॉर्ड वापसी गैंग के अगुआ ने भी अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार का किया समर्थन

साल 2016 में देश में असहिष्णुता को लेकर अवॉर्ड वापसी की थी जिसके बाद देश के कई नामी - गिरामी हस्तियों ने उनका समर्थन करते हुए अवॉर्ड वापसी की थी.

Updated on: 05 Aug 2019, 03:05 PM

highlights

  • आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार ने लिया फैसला
  • लेखक उदय प्रकाश ने किया सरकार का समर्थन
  • अवॉर्ड वापसी गैंग के अगुआ थे उदय प्रकाश

नई दिल्ली:

कश्मीर से अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसले के बाद अवॉर्ड वापसी गैंग के अगुआ ने मोदी सरकार का समर्थन किया है. देश में असहिष्णुता का राग अलापने के बाद अवॉर्ड वापसी करने वाले पहले लेखक और जाने-माने साहित्यकार उदय प्रकाश ने मोदी सरकार का कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर किए गए ऐतिहासिक फैसले का समर्थन किया है. उदय प्रकाश ने सोशल मीडिया पर 5 अगस्त की तारीख को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

आपको बता दें कि साल 2016 में देश में असहिष्णुता को लेकर अवॉर्ड वापसी की थी जिसके बाद देश के कई नामी - गिरामी हस्तियों ने उनका समर्थन करते हुए अवॉर्ड वापसी की थी. पूरे देश में अवॉर्ड वापसी का माहौल खड़ा हो गया था और आए दिन कोई न कोई शख्सियत देश में असहिष्णुता के मामले पर अवॉर्ड वापसी की. इसके अलावा उदय प्रकाश मोदी सरकार के कई मामलों में मुखर विरोधी रहे थे. इसलिए उदय प्रकाश का सरकार को अनुच्छेद 370 पर फैसले को लेकर समर्थन को बड़ी बात माना जा रहा है.

आपको बता दें कि साल 2016 में कन्‍नड़ लेखक कलबुर्गी की हत्‍या कर दी गई थी जिसके बाद उदय प्रकाश ने साहित्‍य अकादमी सम्‍मान लौटाकर सबसे पहले अवॉर्ड वापस कर सरकार के विरोध की शुरुआत की थी. तब सरकार और बीजेपी समर्थकों ने अवॉर्ड वापसी करने वाले साहित्यकारों के इस कदम का तीखा विरोध किया था. सोशल मीडिया पर उदय प्रकाश को 'अवॉर्ड वापसी गैंग का मुखिया' तक कहा गया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से हटा आर्टिकल 35A, परेश रावल बोले- 'सौ सौ सलाम'

सोमवार को कश्मीर में अनुच्छेद 370 में सरकार के बड़े फैसले के बाद उदय प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कई तरह की व्याख्याएं होंगी, भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें और बहसें होंगी, लेकिन आज की तारीख़ (5 अगस्त 2019) इतिहास में दर्ज तो हो ही गई. यह कागज के पन्नों पर नहीं, इस उपमहाद्वीप के भूगोल पर उकेरा गया वर्तमान है, जो अब आने वाले भविष्य के हर पल के साथ इतिहास बनता जा रहा है.'

यह भी पढ़ें- नागपंचमी पर मोदी सरकार ने छोड़ा 'मिशन कश्‍मीर का बाण', सभी विरोधी चित्‍त

धरती का स्वर्ग बना देश का अभिन्न अंग - उदय प्रकाश
उदय प्रकाश ने आगे लिखा, 'धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर आज के दिन भारत का अभिन्न हिस्सा बन गया, अब उस स्वर्ग या जन्नत के फ़रिश्ते भी देश के सामान्य नागरिकों के अविभाज्य अंग बन कर उसमें घुल मिल जायें, इससे अधिक और क्या कामना हो सकती है? अब जम्मू-कश्मीर समेत समूचे देश की जनता के मूलभूत संवैधानिक नागरिक अधिकार समान और एक हो गये हैं. अब हमारे संघर्ष और उपलब्धियाँ, जय और पराजय भी एक ही होंगे.'

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से Article 370 और 35A हटाने के बाद 7 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी