आर्टिकल 370 पर जबरदस्त भाषण देने के बाद लद्दाख के सांसद के सामने आई ये मुसीबत

जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को हटा दिया दिया गया है, जिसके बाद लद्दाख के सांसद जम्यांग त्सरिंग नामग्याल ने इसे लेकर एक जबरदस्त भाषण दिया था. अपने भाषण से उन्होंने इस बिल का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया था.

जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को हटा दिया दिया गया है, जिसके बाद लद्दाख के सांसद जम्यांग त्सरिंग नामग्याल ने इसे लेकर एक जबरदस्त भाषण दिया था. अपने भाषण से उन्होंने इस बिल का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आर्टिकल 370 पर जबरदस्त भाषण देने के बाद लद्दाख के सांसद के सामने आई ये मुसीबत

Jamyang Tsering Namgyal (फोटो-FB)

जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को हटा दिया दिया गया है, जिसके बाद लद्दाख के सांसद जम्यांग त्सरिंग नामग्याल ने इसे लेकर एक जबरदस्त भाषण दिया था. अपने भाषण से उन्होंने इस बिल का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया था. जम्यांग के इस दमदार भाषण को सुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.

Advertisment

और पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऐसे पौधे का जिक्र किया, जिससे चमकेगा लद्दाख

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मेरे युवा मित्र लद्दाख के सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ने जम्मू-कश्मीर के प्रमुख विधेयकों पर चर्चा करते हुए लोकसभा में एक शानदार भाषण दिया.'

पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर करने के बाद सांसद जम्यांग को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट की बाढ़ आ गई. इसके बाद वो इससे इतने परेशान हो गए कि उन्हें मजबूरन फेसबुक पर एक पोस्ट लिखना पड़ा. उन्होंने लिखा, 'मैं और फेसबुक रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं. इसकी लिमिट सिर्फ 5 हजार ही है. इसलिए आप लाइक बटन दबाएं और मेरे ऑफीशियल पेज से जुड़े रहें.' 

बता दें कि जम्यांग ने अपने 17 मिनट के भाषण में कश्मीर पर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि लद्दाख के लोगों की दलील आखिरकार स्वीकार कर ली गई. उन्होंने कहा, 'मोदी है, तो मुमकिन है.' उन्होंने कहा था, 'अनुच्छेद-370 के खत्म होने के बाद कश्मीर के माननीय सदस्य कह रहे थे कि हम हार जाएंगे. वैसे मैं कहूंगा कि अब दो परिवार अपनी आजीविका खो देंगे.'

ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 हटने के बाद बोले PM नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर हमारे देश का मुकुट है

जम्यांग ने आगे कहा था, 'कश्मीर में अब एक उज्‍जवल भविष्य होगा। लद्दाख सांसद ने कहा कि कारगिल के लोगों ने 2014 के संसदीय चुनाव में केंद्र शासित प्रदेश के लिए मतदान किया और 2019 के चुनाव में भी यह मुद्दा शीर्ष पर रहा.' उन्होंने कहा, 'आप किसी भी युद्ध को याद कर लीजिए, लद्दाखियों ने हमेशा देश के प्यार के लिए अपना बलिदान दिया है.'

यहां देखें पूरा वीडियो-

Source : News Nation Bureau

Article 370 Ladakh Narendra MOdi Governmaent Jammu And Kashmir Latest News Jamyang Tsering Namgyal
      
Advertisment