अनुच्छेद 370 संबंधित याचिकाओं की सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित, जानें कब होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने से संबंधित कई याचिकाओं की सुनवाई के लिए पांच जजों की संविधान पीठ गठित की है.

author-image
nitu pandey
New Update
अनुच्छेद 370 संबंधित याचिकाओं की सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित, जानें कब होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने से संबंधित कई याचिकाओं की सुनवाई के लिए पांच जजों की संविधान पीठ गठित की है. पीठ की अध्यक्षता न्यायमूर्ति एनवी रमना करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीठ मामले की सुनवाई अक्टूबर के पहले सप्ताह से करेगी. याचिकाओं में केंद्र के निर्णय की संवैधानिक वैधता और अनुच्छेद के प्रावधानों को खत्म करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती दी गई है.

Advertisment

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगाई ने अगस्त में याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेजते हुए कहा था कि एक बड़ी पीठ अक्टूबर के पहले सप्ताह से मामले की सुनवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की 'नशे में धुत' तस्वीर आई सामने, ट्रोलर्स ने कहा- नशेड़ी

इस संबंध में कई लोगों ने याचिकाएं दाखिल की हैं. इनमें नेशनल कांफ्रेंस, सज्जाद लोन नीत पीपुल्स कांफ्रेंस और कई लोगों की याचिकाएं शामिल हैं. इसके अलावा मामले में अधिवक्ता एमएल शर्मा ने भी याचिका दाखिल की है. शर्मा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने वाले पहले व्यक्ति थे.

इन याचिकाओं में जम्मू एवं कश्मीर राज्य को जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के रूप मे दो केंद्रशासित प्रदेश बनाने के निर्णय को भी चुनौती दी गई है.

Supreme Court Modi Government Jammu and Kashmir Article 370 petition
      
Advertisment