मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समेत अनुच्छेद 35-ए को हटाने के निर्णय का देश भर में स्वागत किया जा रहा है. कई शहरों से जश्न मनाए जाने की खबरें आ रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर बिहार की राजधानी पटना तक शामिल है. पटना में तो उत्साही कार्यकर्ता मोदी के समर्थन लिखी तख्तियां लिए हुए थे, जिस पर 'एनडीए सरकार का ऐतिहासिक फैसला 56 इंच का सीना' सरीखे स्लोगन लिखे हुए थे.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले, 7 बिंदुओं में जाने कैसे बदलेगी राजनीति की दशा-दिशा
ढोल-ताशे बजा जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान ने अमित शाह के राज्य सभा में धारा 370 हटाने का संकल्प पेश करते ही मिलकर ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया और भारत के लिए ये सबसे बड़ा दिन बताया. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के नए बिल का स्वागत किया है. पटना में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर निकल कर ढोल-ताशे की धुन पर धारा 370 हटाए जाने का स्वागत किया. इसके साथ ही सड़कों पर जमकर गुलाल भी उड़ाया.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35A खत्म, कैबिनेट के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
खत्म हुई दारा 370
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पर जारी ऊहापोह की धुंध को खत्म करते हुए सोमवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 समेत 35-ए पर ऐतिहासिक फैसले पेश किए. एक तरफ उन्होंने धारा 370 (1) को छोड़कर बाकी सारे प्रावधान खत्म करने का संकल्प पेश कर दिया. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया. राजनीतिक तौर पर इन ऐतिहासिक फैसलों के बहुत दूरगामी परिणाम होंगे. खासकर जम्मू-कश्मीर की राजनीति में इसके बाद आमूल-चूल बदलाव आ जाएगा.
HIGHLIGHTS
- वाराणसी, लखनऊ समेत पटना में जश्न का माहौल.
- ढोल-ताशे के साथ लोगों ने किया धारा 370 हटने का स्वागत.
- जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले का देश भर में स्वागत.