नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में लगे धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को कभी नहीं हटाया जा सकता। अगर कभी ऐसा हुआ तो राज्य में हालात बेकाबू हो सकते हैं।
फारूक अब्दुल्ला का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35A पर सुनवाई चल रही है।
गौरतलब है कि अनुच्छेद 35A की बदौलत ही जम्मू कश्मीर विधानसभा को स्थाई नागरिकता की परिभाषा तय करने का अधिकार मिलता है। अनुच्छेद 35A भी धारा 370 का ही हिस्सा है।
जम्मू कश्मीर में साल 1954 में डॉ राजेंद्र प्रसाद के राष्ट्रपति रहते हुए ही धारा 370 लागू किया गया था।
धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के अलावा भारत के किसी भी दूसरे राज्य का कोई भी नागरिक वहां जमीन या संपत्ति नहीं खरीद सकता और वहां का नागरिक नहीं बन सकता।
इस धारा के तहत अगर जम्मू-कश्मीर की रहने वाली कोई लड़की किसी दूसरे राज्य के शख्स से शादी करती है तो उसके सारे अधिकार समाप्त हो जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35A पर सुनवाई की वजह से कश्मीर घाटी के कई इलाकों में शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
Source : News Nation Bureau