आर्टिकल 35 A पर क्या साल 1954 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था कोई समझौता ?

जम्मू-कश्मीर में 35 A क्या भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते का का नतीजा था? इस पर भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से ही विवाद शुरू हो गया था।

जम्मू-कश्मीर में 35 A क्या भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते का का नतीजा था? इस पर भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से ही विवाद शुरू हो गया था।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आर्टिकल 35 A पर क्या साल 1954 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था कोई समझौता ?

प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर में 35 A क्या भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते का का नतीजा था? इस पर भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से ही विवाद शुरू हो गया था। जम्मू के सामाजिक संगठन 'एक जुट' ने रिटायर्ड चीफ जस्टिस की किताब के हवाले से छपे एक लेख के बाद केंद्र सरकार को 1954 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते को सार्वजनिक करने का आग्रह किया है। दरअसल ये बहस रिटायर्ड चीफ जस्टिस ए एस आनंद की बुक को लेकर लिखे गए एक आर्टिकल की वजह से शुरू हुई है। बुक का हवाला देते हुए इसमे लिखा गया है कि भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच साल 1954 में एक समझौता हुआ था जिसके तहत 35 A के जरिए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया।

Advertisment

इस समझौते में स्टेट लेजिस्लेचर को ये अधिकार दिया गया कि वह अपने राज्य के लोगों को विशेष अधिकार दे सके। इस बात के सामने आने के बाद अब एक जुट संगठन ने सरकार से उस एग्रीमेंट को लोगों के सामने रखने के लिए कहा है जो गोपनीय तरीके से भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था।

और पढ़ें: फ़ारूक़ अबदुल्ला ने कहा, लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार यदि मोदी सरकार....

वहीं इस मुद्दे को लेकर वकील अंकुर शर्मा ने कहा, इस आर्टिकल के आधार पर ये भी कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मे 35 A को लेकर समझौता हुआ था ऐसे में 35A का मुद्दा एक्ट ऑफ स्टेट के दायरे में आता है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई करने का कोई औचित्य नही बनता लेकिन एक जुट संगठन के मुताबिक से बहस बेमानी है और सरकार को समझौते को लोगों के सामने ला कर दूध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिए।

और पढ़ें: चर्च संचालित हॉस्टल में पुलिस की छापेमारी, 20 बच्चियों को छुड़ाया गया, यौन शोषण का आरोप, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

गौरतलब है कि 35 A को लेकर जम्मू-कश्मीर में पहले से ही बवाल मचा हुआ है और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र सरकार से इस पर रुख साफ करने की मांग की है। इसी आर्टिकल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर कई राजनीतिक दलों जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत और कॉरपोरेशन चुनावों का भी बॉयकॉट करने का ऐलान किया है।

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Jammu and Kashmir Constitution Article 35A
Advertisment