राजस्थान के पाली जिले में हनुमान जयंती के दौरान हिंसा, पत्थरबाजी के बाद स्थिति नियंत्रण में

राजस्थान के पाली ज़िले के जैताराम शहर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई।

राजस्थान के पाली ज़िले के जैताराम शहर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजस्थान के पाली जिले में हनुमान जयंती के दौरान हिंसा, पत्थरबाजी के बाद स्थिति नियंत्रण में

राजस्थान के पाली ज़िले के जैताराम शहर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई।

Advertisment

इस हिंसा में पुलिस समेत करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। इस दौरान 6 गाड़ियों और कुछ दुकानों में आग आग लगा दी गई।

जिला कलेक्टर सुधार कुमार शर्मा ने बताया कि इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार जाताराम कस्बे में स्थित बाज़ार से हनुमान जयंती का जुलूस निकल रहा था उस दौरान ये घटना हुई।

पुलिस ने कहा, 'अचानक कुछ लोग आए और जुलूस पर पत्थर फेंकने लगे। जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना से दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और उन लोगों ने भी पत्थबाज़ी की।'

दंगाईयों ने कई कारों, बसों और दुकानों में आग लगा दी।

जिला कलेक्टर सुधार कुमार शर्मा ने कहा, 'हम दोनों पक्षों के वरिष्ठ लोगों से बात कर रहे हैं। ताकि तनाव को कम किया जा सके और शहर में शांति कायम की जा सके।'

और पढ़ें: इंदौर में चार मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत, दो घायल, बचाव कार्य जारी

Source : News Nation Bureau

rajasthan hanuman jayanti clashes in Pali
Advertisment