नोटबंदी पर पीएम मोदी के खिलाफ फूटा अरशद वारसी का गुस्सा

हास्य अभिनय के लिए मशहूर अरशद वारसी ने मोदी के नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की है

हास्य अभिनय के लिए मशहूर अरशद वारसी ने मोदी के नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की है

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नोटबंदी पर पीएम मोदी के खिलाफ फूटा अरशद वारसी का गुस्सा

प्रधानमंत्री मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद किए जाने के फैसले की फिल्मी दुनिया के सितारों ने जमकर ताऱीफ की लेकिन हास्य अभिनय के लिए मशहूर अरशद वारसी ने मोदी के इस फैसले की जमकर आलोचना की है।

Advertisment

वारसी ने ट्वीट कर कहा, 'इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग ने मेरे टैक्स जमाकर कमाई गई रकम को बैंक खातों से निकाल लिया लेकिन मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता।'

इसके बाद वारसी ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'मोदीजी अगर आप सच में देश में कुछ बदलाव चाहते हैं तो एकतरफा कानून को बदलें। क्या मुझे टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम मिल सकती है जो कहीं से भी कालाधन नहीं था।'

वारसी का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उन्होंने कहा, 'देश में एक बेईमान कंपनी को कारोबार करने की मंजूरी मिल जाती है और टैक्स देने वाले लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। आखिर न्याय कहां है?'

अरशद ने कहा, 'अगर मैं गलत कह रहा हूं तो हर क्रिमिनल लॉयर को टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम EOW को देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें वह पैसे अपराधियों से मिले हैं।'

Arshad Warsi note ban
Advertisment