नोएडा पुलिस ने एक वांछित शातिर युवती को गिरफ्तार किया है। युवती लड़कों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करती इसके बाद उनसे पैसे वसूल करती थी। इसको लेकर 20 जनवरी को एक थाना फेज-3 में एक शिकायत मिली थी। जिसके आरोपी युवती रुचिका वर्मा उर्फ अंजली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती मूलरुप से देहरादून की रहने वाली है। नोएडा में ये सेक्टर-22 चौड़ा मोड़ में किराए के मकान में रहती है। पुलिस ने बताया कि युवती लड़कों के साथ सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती करती उसके बाद उनसे पैसे मांगती थी। पैसे नहीं देने पर उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती ने फेस-3 थाना क्षेत्र के एक लड़के से दोस्ती की। इसके बाद उससे चेट की और उससे एक हजार रुपए उसके पेटीएम एकाउंट में डालने के लिए कहा। लड़के ने पैसा डालने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने उससे फिर बातचीत शुरू की और ज्यादा पैसों की डिमांड की।
पीड़ित ने पैसे डालने से मना कर दिया। आरोपी युवती ने पैसे नहीं देने पर पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल कराकर उसे जेल भेजा जा रहा है। साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है इससे पहले भी उसने कितने लोगों से इसी तरह से पैसे मांगे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS