राजस्थान पुलिस ने विवादित नारा सर से तन जुदा देने वाले गौहर चिश्ती और उसके दोस्त मुन्नावर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया और शुक्रवार तड़के दोनों आरोपियों को लेकर अजमेर पहुंची।
दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सुरक्षा कारणों से आरोपियों को दरगाह थाने की जगह क्रिश्चियन गंज थाने ले जाया गया। वहीं दरगाह थानाध्यक्ष दलबीर सिंह फौजदार ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की।
मामला दर्ज होने के बाद से गौहर चिश्ती फरार हो गया था। वह हैदराबाद में अपने पुराने दोस्त मुन्नावर के घर जाकर छिपा था। पुलिस ने मुन्नावर को भी आरोपी को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा मामले में गौहर चिश्ती ने सर से तन जुदा विवादित बयान दिया था। 17 जून को चिश्ती ने अजमेर की दरगाह के बाहर खड़े होकर यह विवादित नारा लगाया था। इसके बाद वह फरार हो गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
23 जून को अजमेर में चिश्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कुछ दिनों बाद 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। चिश्ती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया, जो पूरे देश में उसकी तलाश कर रही थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS