/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/25/35-Rajnath.jpg)
सुकमा नक्सली हमले में घायल जवानों से मिलते हुए राजनाथ सिंह (फोटो-PTI)
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़े नक्सली हमले के बाद यह खबर आई थी की केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना का इस्तेमाल कर सकती है।
हालांकि गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना को नहीं उतारा जाएगा।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, 'नक्सल ऑपरेशन में आर्मी को नहीं उतारा जाएगा।'
दरअसल पूर्व गृह सचिव एल सी गोयल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती का प्रस्ताव रखा था। हालांकि तत्कालीन सरकार ने उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
Army will not be deployed for Naxal operations: Home Ministry Sources
— ANI (@ANI_news) April 25, 2017
सुकमा हमले के बाद अब केंद्र सरकार नक्सल समस्या से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार करने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री रमन सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब आने वाले दिनों और अधिक आक्रामकता के साथ नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत की जाएगी।
और पढ़ें: ममता बनर्जी का ऐलान, सुकमा हमले में शहीद जवानों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर किए गए नक्सली हमले को 'नृशंस अपराध' करार देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ रणनीति की समीक्षा करेगी।
और पढ़ें: सीआरपीएफ जवान खा रहे थे खाना, नक्सलियों ने किया घात लगाकर हमला
राजनाथ ने मंगलवार सुबह सुकमा पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।
सोमवार को लगभग 300 से 400 हथियारबंद नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए थे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- गृह मंत्रालय ने कहा, नक्सल ऑपरेशन में आर्मी को नहीं उतारा जाएगा
- पूर्व गृह सचिव एल सी गोयल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती का प्रस्ताव रखा था
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले के बाद केंद्र ने कहा है कि ऑपरेशन के लिए रणनीति बदली जाएगी
Source : News Nation Bureau