जम्मू कश्मीरः सेना ने आतंकियों के मंसूबों को किया नाकाम, 24 घंटे में 10 को किया ढेर

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ निरोधी अभियान के तहत 6 घुसपैठियों को मार गिराया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ निरोधी अभियान के तहत 6 घुसपैठियों को मार गिराया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः सेना ने आतंकियों के मंसूबों को किया नाकाम, 24 घंटे में 10 को किया ढेर

सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करते हुए शुक्रवार से अबतक 10 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'रमजान के पवित्र महीने में आतंक फैलाने के पाकिस्तान प्रायोजित एजेंटों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों के अभियान ने पानी फेर दिया है।'

Advertisment

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10 सशस्त्र घुसपैठियों और आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ निरोधी अभियान के तहत 6 घुसपैठियों को मार गिराया।

त्राल के स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक अन्य आतंकवाद निरोधी अभियान चलाया गया जिसमें अभी तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बलों ने कश्मीर के त्राल में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट को भी मार गिराया है।

इसे भी पढ़ेंः DU की दीवारों पर IS के समर्थन के लिखे नारे, ABVP ने पुलिस में की शिकायत

सेना के इस कार्रवाई में एक और आतंकी फैजान मुजफ्फर भट भी मारा गया है। ये दोनों आतंकी पुलवामा जिले के त्राल सेक्‍टर में एक मकान में छिपे हुए थे। दोनों की धर पकड़ के लिए सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ऑपरेशन शुक्रवार से जारी था।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan indian-army LOC
Advertisment